Stock Market: ग्लोबल मार्केट में आशावाद और विदेशी निवेश के फ्लो के बीच बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस में खरीदारी ने भी इक्विटी में तेजी को बढ़ावा दिया। दिन के दौरान BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का MCap 401 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 494 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 153 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.26 फीसदी बढ़ा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 494.28 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 74,742.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 74,410.07 और 74,869.30 के रेंज में कारोबार हुआ।
Also read: बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा भारत का मार्केट कैप
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,666.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,550.35 और 22,697.30 के रेंज में कारोबार हुआ।