अर्थव्यवस्था

बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा भारत का मार्केट कैप

पिछले एक साल में, पीएसयू स्टॉक सबसे बड़े आउटपरफॉर्मर्स में से एक रहे हैं और निवेशक सरकार के कैपेक्स पुश और टर्नअराउंड स्टोरी पर भरोसा कर रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 08, 2024 | 11:21 AM IST

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 अप्रैल को बाजार में शानदार तेजी दिख रही है। इसी के साथ भारत का मार्केट-कैप पहली बार आज 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले नौ महीने में इसमें 100 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल पांच जुलाई को भारत का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। वहीं साल 2007 में भारत का मार्केट कैप 50 लाख करोड़ पहुंचा था जबकि 2014 में यह पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। इसमें 200 लाख करोड़ रुपये का स्तर फरवरी 2021 में छुआ था।

पीएसयू शेयरों में काफी तेजी

पिछले एक साल में खासकर पीएसयू शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। पिछले 12 महीने में निफ्टी पीएसई और निफ्टी सीपीएसई में 100 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 95 फीसदी चढ़ा है।

ये भी पढ़ें- Forex Update: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $645.58 बिलियन के नए रिकार्ड हाई पर

पिछले 9 महीनों में 100 लाख करोड़ रुपये का जो ये लाभ मिला है इस वृद्धि में आईपीओ, एफपीओ या इक्विटी फंडिंग, नई लिस्टिंग आदि का प्रभाव भी शामिल है, लेकिन अधिकांश लाभ शेयर की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण हुआ है।

पिछले एक साल में, पीएसयू स्टॉक सबसे बड़े आउटपरफॉर्मर्स में से एक रहे हैं और निवेशक सरकार के कैपेक्स पुश और टर्नअराउंड स्टोरी पर भरोसा कर रहे हैं। निफ्टी पीएसई इंडेक्स और निफ्टी सीपीएसई दोनों 12 महीनों में दोगुने से अधिक हो गए हैं।

First Published : April 8, 2024 | 11:21 AM IST