बाजार

Closing Bell: Sensex 165 अंक चढ़कर 73,342 पर बंद, Nifty कमोबेश स्थिर

Stock Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति, इंफोसिस और भारती एयरटेल प्रमुख रुप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, SBI 2 फीसदी तक फिसल गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 12, 2024 | 4:29 PM IST

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (12 मार्च) को फ्रंटलाइन इक्विटी सूचकांकों ने व्यापक बाजार में रुझान को उलट दिया और सेंसेक्स में भारी हिस्सदारी रखने वाले HDFC बैंक, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में बढ़त के दम पर देसी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 165 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी महज 3 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 165.32 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,342.12 और 74,004.16 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 3.05 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,335.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,256.00 और 22,452.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Popular Vehicles IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, सब्सक्राइब करने से पहले जानें 10 जरूरी बातें

इन शेयरों में दिखा मूवमेंट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति, इंफोसिस और भारती एयरटेल प्रमुख रुप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, SBI 2 फीसदी तक फिसल गया। JSW स्टील, ITC, NTPC, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रुप से नुकसान में रहे।

व्यापक बाजार में बिकवाली के बीच अदाणी ग्रुप के शेयर भी 2-4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में देसी शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। कल रिलायंस, टाटा मोटर्स, धातु और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार 600 से ज्यादा अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ था। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 616.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 73,502.64 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 160.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले सत्र में निफ्टी 22,332.65 अंक पर बंद हुआ।

First Published : March 12, 2024 | 4:15 PM IST