स्थानीय स्टॉक मार्केट में बुधवार को भी तेजी दर्ज की गई और BSE Sensex 390 अंक बढ़कर एक बार फिर 61 हजार के ऊपर बंद हुआ।
इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और एचडीएफ़सी लिमिटेड के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में तेजी आई। एशियाई बाजारों में रिकवरी और यूरोपीय इक्विटी एक्सचेंजों में सकारात्मक शुरुआत से भी घरेलू स्टॉक मार्केट को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ 60,716.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 61,110.25 और 60,569.19 अंक के बीच झूलने के बाद 390.02 अंक या 0.64 फीसदी की बढ़त लेकर 61,045.74 पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 60,655.72 अंक पर बंद हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 112.05 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त लेकर 18,165.35 अंक पर बंद हुआ। Nifty के 50 शेयरों में से 35 हरे निशान में रहे जबकि 14 में गिरावट और 1 में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया।
टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक मजबूती
Sensex की कंपनियों में से टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक 2.72 फीसदी की मजबूती आई। साथ ही एल एंड टी, एचडीएफ़सी, विप्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी और टीसीएस समेत 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे।
दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स के शेयर में 1.65 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.11 फीसदी उछलकर 86.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही निकासी के बाद मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) खरीददार बन गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।