बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में एक बार फिर सुनामी, Sensex 906 अंक टूटा, Nifty 22 हजार के नीचे

Stock Market: दलाल स्ट्रीट पर बिकवाल (sellers) के हावी रहने से निवेशक 13.5 लाख करोड़ रुपये के नुकसान में चले गए।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 13, 2024 | 4:54 PM IST

Stock Market: स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में भारी गिरावट और व्यापक बिकवाली दबाव के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया। दलाल स्ट्रीट पर बिकवालों (sellers) के हावी रहने से निवेशक 13.5 लाख करोड़ रुपये के नुकसान में चले गए।

बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए और व्यापक सूचकांकों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, यूटिलटी, एनर्जी और मेटल शेयरों में भारी नुकसान और विदेशी निवेशकों की हालिया बिकवाली ने निराशा बढ़ा दी है।

बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दोपहर के कारोबार के दौरान बिकवाली तेज हो गई और सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स 73 हजार से नीचे आया, निफ्टी 22 हजार के नीचे

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 906 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 338 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 906.07 अंक यानी 1.23 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,515.71 और 74,052.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 338 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,997.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,905.65 और 22,446.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के उलट मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों को लेकर जोखिम-लाभ के स्तर पर प्रतिकूल स्थिति के साथ उच्च मूल्यांकन से बाजार में गिरावट आई। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियां जरूर कुछ राहत दे रही हैं। ऊंचे मूल्यांकन के अलावा घरेलू मझोली कंपनियों के दीर्घकालीन विकास के मामले में कोई बुनियादी मुद्दा नहीं है।’’

Also read: ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

इन शेयरों में दिखा मूवमेंट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा 7 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी नुकसान में रहे। वहीं, दूसरी तरफ, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 165 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) ने महज 3 अंक की बढ़त दर्ज की थी।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 165.32 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 73,667.96 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में कल 73,342.12 और 74,004.16 के रेंज में कारोबार हुआ था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 3.05 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,335.70 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में कल 22,256.00 और 22,452.55 के रेंज में कारोबार हुआ था।

First Published : March 13, 2024 | 4:45 PM IST