कंपनियां

ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 13, 2024 | 1:39 PM IST

ITC Block Deal: सुबह से ही बाजार में ITC की ब्लॉक डील को लेकर खबरें तेज रहीं। बाजार खुलते ही आज यानी 13 मार्च को ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) में अपनी करीब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। ब्लॉक डील के जरिए इस हिस्सेदारी को 17,491 करोड़ रुपये में बेचा गया।

बता दें, BAT आईटीसी कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। ब्लॉक डील के बाद आईटीसी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 7% तक बढ़ गए। सुबह 9.45 बजे के करीब, आईटीसी के शेयर एनएसई पर 5.67 फीसदी की तेजी के साथ 427.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

BAT कंपनी
ITC में ब्लॉक डील करने वाली कंपनी BAT (BRITISH AMERICAN TOBACCO) एक ब्रिटिश कंपनी है. ये कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है जो सिगरेट, तंबाकू और अन्य निकोटीन प्रोडक्ट्स तैयार करती है। BAT करीब 1900 के दशक की शुरुआत से ही किसी न किसी तरह से ITC में शेयरधारक रहा है। इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

BAT द्वारा हिस्सेदारी बिक्री की खबरों के बीच ITC के शेयरों में अपने चरम से लगभग 20% की गिरावट आई है और साल-दर-साल (YTD) 13% से अधिक की गिरावट आई है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि आईटीसी के शेयरों में गिरावट आकर्षक वैल्यूएशन के साथ खरीदारी का अवसर प्रदान करती है।

First Published : March 13, 2024 | 12:09 PM IST