बाजार

Closing Bell: Nifty ने पहली बार छुआ 20 हजार का आंकड़ा, Sensex एक बार फिर 67 हजार के पार

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही एक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा क

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2023 | 4:53 PM IST

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा और निफ्टी ने पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को छुआ जबकि सेंसेक्स (Sensex) एक बार फिर 67 हजार के स्तर को पार कर गया।

G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के सफल आयोजन और बाजार में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) तथा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। घरेलू निवेशकों की खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई।

इसी के साथ तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex Today) एक बार फिर 67 हजार के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त लेकर 67,127.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 67,172.13 अंक तक पहुंच गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 (Nifty 50) भी 188.2 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,996.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल 20,008.15 अंक पर पहुंच गया था।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही एक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ सिर्फ बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत गिरकर 90.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

First Published : September 11, 2023 | 4:46 PM IST