बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में फिर से लौटी तेजी, Sensex 131 अंक चढ़ा, Nifty 23,500 के पार

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। M&M, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 24, 2024 | 5:09 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझान और क्वांट म्यूचुअल फंड के सेबी के रडार पर आने के बीच निचले स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद, बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र के दूसरे भाग में नुकसान की भरपाई की और हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोप के प्रमुख बाजारों में मजबूत शुरुआत से बाजार को समर्थन मिला।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 131.18 अंक यानी 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में मानक सूचकांक 463.96 अंक तक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी आयी और यह 213.12 अंक चढ़ गया था। सेंसेक्स में आज 76,745.94 और 77,423.02 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.75 अंक यानी 0.16 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,537.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,350.00 और 23,558.10 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Quant MF सेबी की रडार पर, 80,000 करोड़ AUM वाले फंड हाउस में चला सर्च ऑपरेशन; कंपनी ने क्या कहा

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। M&M, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा NTPC, ITC, ICICI बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, एयरटेल, L&T, TCS, एशियन पेंट्स, मारुति, JSW स्टील, HUL और टेक महिंद्रा भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, रिलायंस और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा बजाज फाइनैंस, HCL टेक, इंफोसिस, SBI, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक नुकसान में रहे।

S&P ने भारत की GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर रखा बरकरार

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। उसने कहा है कि ऊंची ब्याज दर और कम राजकोषीय प्रोत्साहन से मांग में कमी आएगी। एशिया प्रशांत के लिए सोमवार को जारी अपने आर्थिक परिदृश्य में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी आर्थिक वृद्धि के साथ हैरान कर रही है। बीते वित्त वर्ष (2023-24) में यह 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

Also read: JP Morgan बॉन्ड इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड होंगे शामिल, इन 3 देशों की हिस्सेदारी होगी कम

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को कमोबेश नुकसान में रहे थे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,790.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल रहा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जारी 6 दिन की रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर ब्रेक लग गया था। BSE सेंसेक्स 269.03 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 77,209.90 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में भी 65.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की हल्की गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,501.10 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : June 24, 2024 | 4:00 PM IST