facebookmetapixel
सस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांग

3715 से नीचे बंद हुआ तो 3500 तक गिरेगा

Last Updated- December 07, 2022 | 10:46 PM IST


अगर बाजार 3715 के स्तर से नीचे बंद होता है तो यह दो सौ अंक और फिसलकर 3500-3550 के बीच पहुंच सकता है।


निफ्टी में भारी गिरावट के बाद सुधार और फिर से भारी गिरावट का पैटर्न बनने से यह एक बार फिर साप्ताहिक आधार पर चार फीसदी से ज्यादा गिरकर 3818 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स भी 4.39 फीसदी गिरकर 12,526 अंकों पर आ गया। डेफ्टी 5.19 फीसदी गिरा और रुपया 47 के स्तर से और नीचे चला गया।




नजरिया


माहौल मंदी का लग रहा है। लेकिन मौजूदा स्तरों पर सपोर्ट बना रह सकता है और ऐसा हुआ तो रेंज 3715-4150 के बीच रह सकती है और अगर 3715 के नीचे बंद हुआ तो यह 200 अंक और गिर सकता है और 3500 से 3550 के स्तर पर जा सकता है।




दलील


नीचे के नए स्तरों से साफ है कि बाजार में रुख कमजोरी का है। इंट्राडे में 3800 के स्तर के नीचे जाने से भी साफ है कि बिकवाल हावी हो


रहे हैं।




दूसरा नजरिया


कमजोरी का माहौल मध्य जुलाई से ही बना है जब बाजार ने 4650 का स्तर छुआ था। और तभी से बाजार नए निचले स्तर बना रहा है। छह हफ्तों में यह गिरावट कुछ थम सकती है अगर तेजी आती भी है तो 4000-4150 के बीच तगड़ा रेसिस्टेंस मिलेगा। एक्सपायरी के करीब एक अच्छा सुधार बन सकता है और उस समय ज्यादा शार्ट कवरिंग की उम्मीद बंधती है।


तेजड़िए और मंदड़िए


पिछले हफ्ते मेटल्स सेक्टर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इस दौरान करीब 1000 शेयर अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम पर पहुंच गए।




हिंद यूनीलीवर


मौजूदा भावः 256.70 रु.


लक्ष्यः 265 रु.


कम कारोबार होने के बावजूद भाव स्थिर रहे। 255 के ऊपर हो सकता है कि ब्रेकआउट खत्म हो गया हो लेकिन यह 265 तक जा सकता है और नीचे में यह 245 तक पहुंच सकता है। 250 पर स्टॉपलॉस रखकर लंबी पोजीशन लें।




आईसीआईसीआई बैंक


मौजूदा भावः 504.35 रु.


लक्ष्यः 550 रु.


मौजूदा भाव पर तगड़ा सपोर्ट है और यह शेयर 500-560 के बीच स्थिर हो सकता है। इसमें 495 का स्टॉप लॉस रखकर लंबी पोजीशन लें और 545 के ऊपर मुनाफावसूली करें।




ल्यूपिन


मौजूदा भावः 770.20 रु.


लक्ष्यः 810 रु.


इसमें 770-780 के बीच रेसिस्टेंस है और यह ऊपर में 810 तक जा सकता है। 760 का स्टॉप लॉस रखकर लंबी पोजीशन लें।




टाटा स्टील


मौजूदा भावः 393 रु.


लक्ष्यः 380 रु.


इसमें 400 रुपए का स्टॉप लॉस रखकर शार्ट पोजीशन लें। 380 पर आंशिक मुनाफावसूली करें। अगर 400 का स्टॉप लॉस टूटता है तो 420 के लक्ष्य के साथ लंबी पोजीशन लें।

First Published - October 5, 2008 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट