बाजार

Indian Oil से जुड़ी PSU ने 50% डिविडेंड की घोषणा की, रिकॉर्ड डेट के बारे में जानें

चेन्नई पेट्रो ने घोषित किया ₹5 का डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा 50% लाभ

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 25, 2025 | 4:44 PM IST

इंडियन ऑयल की सहायक कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd) ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी हर ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर निवेशकों को ₹5 का लाभांश मिलेगा।

बोर्ड मीटिंग में लिया गया फैसला

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह फाइनल डिविडेंड है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह भुगतान शेयरधारकों की सालाना आम बैठक (AGM) में अंतिम मंजूरी के बाद ही किया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की समयसीमा

कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट यानी वह तारीख जब तक आपके पास शेयर होने चाहिए, उसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। वहीं, AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

PSU स्टेटस और इंडियन ऑयल से कनेक्शन

चेन्नई पेट्रो एक सरकारी उपक्रम (PSU) कंपनी है और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी मानी जाती है। यह रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के बिज़नेस में एक्टिव है और इसकी वित्तीय स्थिति पिछले कुछ समय में मजबूत रही है।

First Published : April 25, 2025 | 4:41 PM IST