बाजार

Chatha Foods IPO: अगले हफ्ते आ रहा है देश की दिग्गज प्रोसेसेड फूड बनाने वाली कंपनी की आईपीओ

साल 1999 में शुरू हुई ये कंपनी फ्रोजन और रेडी टू ईट प्रोसेस्ड मीड प्रोडक्ट बनाती है। इस एरिया में ये कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 16, 2024 | 2:19 PM IST

Chatha Foods IPO: अगले हफ्ते यानी 19 मार्च को प्रोसेस्ड फूड बनाने वाली कंपनी Chatha Foods का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी का ये 34 करोड़ का आईपीओ बोली लगाने के लिए 21 मार्च तक खुला रहेगा।
इस आईपीओ के तहत कंपनी के 59.62 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

प्राइस बैंड

21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होने के बाद इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 27 मार्च 2024 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है। प्राइस बैंड की बात करें को इसके लिए 53 से 56 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

ये भी पढ़ें- Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगामार्ट कर रही 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का प्लान, दो कंपनियां बेचेंगी हिस्सेदारी

इश्यू के रिजर्व हिस्से की बात करें को इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

IPO के लिए Indorient Financial Services Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Ltd है। IPO के लिए मार्केट मेकर Alacrity Securities है।

ये भी पढ़ें- Enser Communications IPO: एक और आईपीओ में निवेश का मौका, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

कंपनी के बारे में

साल 1999 में शुरू हुई ये कंपनी फ्रोजन और रेडी टू ईट प्रोसेस्ड मीड प्रोडक्ट बनाती है। इस एरिया में ये कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी की वित्तिय स्थिति पर नजर डालें तो कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 34.14 प्रतिशत बढ़कर 117.24 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 264.66 प्रतिशत बढ़कर 2.45 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी Domino’s, Subway, Burger King जैसी कई बड़ी इंटरनेशनल चेन्स को प्रीमियम क्वालिटी मीट प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published : March 16, 2024 | 2:19 PM IST