facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

Castrol India ने शेयरहोल्डर्स को दिया डिविडेंड का तोहफा! जानें रिकॉर्ड डेट

कैस्ट्रॉल इंडिया ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करते हुए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त तय की है। जानिए पूरी जानकारी।

Last Updated- August 06, 2025 | 10:02 AM IST
Castrol India

कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को साल 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) और पहले छह महीनों (जनवरी-जून) के नतीजे जारी किए। कंपनी जनवरी से दिसंबर के बीच का कैलेंडर ईयर फॉलो करती है। दूसरी तिमाही (Q2 CY25) में कैस्ट्रॉल इंडिया की कुल कमाई ₹1,497 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की ₹1,398 करोड़ की तुलना में 7% ज्यादा है। मुनाफा (PAT) 5.1% बढ़कर ₹244 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹232.2 करोड़ था। वहीं, EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) 8.1% बढ़कर ₹349.2 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह ₹322.7 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी थोड़ा सुधरकर 23.1% से बढ़कर 23.3% हो गया।

यह भी पढ़ें: Breakout Stocks: ₹1,050 से ₹3,185 तक के टारगेट! SBI Life समेत इन 3 तगड़े शेयरों में दिखा दमदार ब्रेकआउट

डिविडेंड का ऐलान – ₹3.50 प्रति शेयर

कैस्ट्रॉल इंडिया ने साल 2025 के लिए ₹3.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को रजिस्टर में दर्ज होगा। डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर 2025 (बुधवार) से पहले कर दिया जाएगा।

कैस्ट्रॉल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केदार लेले ने कहा, “दूसरी तिमाही में हमारा कामकाज ठीक रहा और हमने पहली तिमाही की रफ्तार को बनाए रखा। गांवों में हमारा कारोबार बढ़ रहा है, इंडस्ट्रियल बिजनेस में नए ग्राहक जुड़ रहे हैं और बड़ी गाड़ियों और मशीनों की कंपनियों (OEMs) के साथ हमारा साथ और मजबूत हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें भविष्य को लेकर उम्मीद है। इंडस्ट्रियल बिजनेस हमारे लिए लंबे समय में बढ़त का बड़ा मौका है। गांवों में जो हमारी योजना है, वो भी अच्छी चल रही है और हम इसे और बेहतर बनाएंगे।”

कंपनी के बारे में

कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो गाड़ियों और इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला लुब्रिकेंट (तेल) बनाती है। यह कंपनी कैस्ट्रॉल लिमिटेड UK की पार्ट है और भारत के लुब्रिकेंट बाजार में इसकी मजबूत पहचान है।

First Published - August 6, 2025 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट