बाजार

₹3,800 तक के टारगेट के साथ इन 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह, ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम्स दे रहे तेजी के संकेत

शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद दिखा मजबूती का संकेत, Angel One के एनालिस्ट ने बताया कहां लगाएं दांव

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2025 | 8:19 AM IST

शेयर बाजार में भले ही हाल ही में कुछ कमजोरी देखने को मिली हो, लेकिन कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में मजबूती के संकेत साफ दिख रहे हैं। Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक Shyam Metalics and Energy और Torrent Pharma में निवेशकों को अच्छी खरीदारी के मौके मिल सकते हैं। उन्होंने इन दोनों स्टॉक्स पर बुलिश रुख जाहिर किया है और टारगेट प्राइस भी बताया है।

1. Shyam Metalics and Energy (SHYAMMETL)

आखिरी क्लोजिंग प्राइस – ₹969

राजेश भोसले कहते हैं कि सितंबर 2023 से अब तक Shyam Metalics का शेयर ₹950 के आसपास लगातार रुकावट का सामना कर रहा था। लेकिन अब डेली चार्ट पर मजबूत कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट नजर आ रहा है, जिससे यह स्टॉक अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चला है। उन्होंने बताया कि यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम्स के साथ आया है और RSI (smoothed) ने भी एक नया बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। यह संकेत देता है कि स्टॉक में अब तेजी का दौर शुरू हो सकता है।

खरीदने की सलाह: ₹960 से ₹969 के बीच
स्टॉपलॉस: ₹915
टारगेट: ₹1,070

2. Torrent Pharma (TORNTPHARM)

आखिरी क्लोजिंग प्राइस – ₹3,603

राजेश भोसले के अनुसार, हाल के दिनों में जब broader मार्केट में कमजोरी थी, तब फार्मा सेक्टर ने डिफेंसिव स्ट्रेंथ दिखाई और बेहतर प्रदर्शन किया। खासतौर पर Torrent Pharma में अच्छी तेजी दिखी। हर छोटी गिरावट पर खरीदारी होती दिखी और स्टॉक ने अगस्त 2024 के हाई लेवल्स को भी पार कर लिया। उन्होंने बताया कि स्टॉक ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है और टेक्निकल इंडिकेटर भी पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। आने वाले समय में इसमें और तेजी की उम्मीद है।

खरीदने की सलाह: ₹3,580 से ₹3,603 के बीच
स्टॉपलॉस: ₹3,500
टारगेट: ₹3,800

डिस्क्लेमर: यह लेख Angel One Ltd. के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published : July 28, 2025 | 8:14 AM IST