बाजार

₹1,395 से ₹5,350 तक के टारगेट, आज इन तीन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की BUY की सलाह

कुनाल कांबले के मुताबिक, UNO Minda, DMart और Grasim जैसे स्टॉक्स में मज़बूत ब्रेकआउट के संकेत हैं। सही Buy Range और स्टॉप लॉस के साथ निवेशक कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 19, 2025 | 8:50 AM IST

बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि चार्ट्स पर बने ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम ट्रेंड के आधार पर आज यानी 19 अगस्त को तीन स्टॉक्स खरीदने लायक हैं। उन्होंने UNO Minda, Avenue Supermarts (DMart) और Grasim Industries को चुना है।

UNO Minda

खरीद स्तर (Buy Range): ₹1,220–₹1,190

स्टॉप लॉस: ₹1,110

टारगेट: ₹1,395–₹1,450

कांबले ने बताया कि UNO Minda में Inverse Head & Shoulders पैटर्न का ब्रेकआउट मिला है, साथ ही ब्रेकअवे गैप भी दिखा है। यह पैटर्न आमतौर पर बड़े ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेज बढ़ोतरी हुई, जो दिखाता है कि निवेशक नई खरीदारी के लिए उत्साहित हैं। RSI ऊपरी दायरे में बना हुआ है और ट्रेंड इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड की पुष्टि कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तेज ग्रोथ के चलते ₹8,900 तक के टारगेट, आज इन दो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह

Avenue Supermarts (DMart)

खरीद स्तर (Buy Range): ₹4,560–₹4,503

स्टॉप लॉस: ₹4,200

टारगेट: ₹5,200–₹5,350

कांबले ने कहा कि DMart के शेयर में Symmetrical Triangle पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है और इसके साथ ब्रेकअवे गैप भी बना है। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक अपने पुराने रेजिस्टेंस को तोड़कर अब सपोर्ट जोन के ऊपर टिक गया है, जो मजबूती का संकेत है। बढ़ते वॉल्यूम और ट्रेंड इंडिकेटर्स इस अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं।

Grasim Industries

खरीद स्तर (Buy Range): ₹2,845–₹2,802

स्टॉप लॉस: ₹2,710

टारगेट: ₹3,110–₹3,180

कांबले के मुताबिक, Grasim ने अपनी राइजिंग ट्रेंडलाइन से सपोर्ट लिया और वॉल्यूम के साथ मजबूत रिकवरी दिखाई। स्टॉक लगातार हायर-हाई और हायर-लो बना रहा है, जो अपट्रेंड का संकेत है। Ichimoku चार्ट पर भी स्टॉक बेस लाइन, कन्वर्जन लाइन और क्लाउड के ऊपर बंद हुआ है, जिससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। RSI का ऊपर की ओर जाना भी इस मूवमेंट को सपोर्ट करता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के विचारों पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published : August 19, 2025 | 8:50 AM IST