बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि चार्ट्स पर बने ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम ट्रेंड के आधार पर आज यानी 19 अगस्त को तीन स्टॉक्स खरीदने लायक हैं। उन्होंने UNO Minda, Avenue Supermarts (DMart) और Grasim Industries को चुना है।
खरीद स्तर (Buy Range): ₹1,220–₹1,190
स्टॉप लॉस: ₹1,110
टारगेट: ₹1,395–₹1,450
कांबले ने बताया कि UNO Minda में Inverse Head & Shoulders पैटर्न का ब्रेकआउट मिला है, साथ ही ब्रेकअवे गैप भी दिखा है। यह पैटर्न आमतौर पर बड़े ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेज बढ़ोतरी हुई, जो दिखाता है कि निवेशक नई खरीदारी के लिए उत्साहित हैं। RSI ऊपरी दायरे में बना हुआ है और ट्रेंड इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड की पुष्टि कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तेज ग्रोथ के चलते ₹8,900 तक के टारगेट, आज इन दो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह
खरीद स्तर (Buy Range): ₹4,560–₹4,503
स्टॉप लॉस: ₹4,200
टारगेट: ₹5,200–₹5,350
कांबले ने कहा कि DMart के शेयर में Symmetrical Triangle पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है और इसके साथ ब्रेकअवे गैप भी बना है। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक अपने पुराने रेजिस्टेंस को तोड़कर अब सपोर्ट जोन के ऊपर टिक गया है, जो मजबूती का संकेत है। बढ़ते वॉल्यूम और ट्रेंड इंडिकेटर्स इस अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं।
खरीद स्तर (Buy Range): ₹2,845–₹2,802
स्टॉप लॉस: ₹2,710
टारगेट: ₹3,110–₹3,180
कांबले के मुताबिक, Grasim ने अपनी राइजिंग ट्रेंडलाइन से सपोर्ट लिया और वॉल्यूम के साथ मजबूत रिकवरी दिखाई। स्टॉक लगातार हायर-हाई और हायर-लो बना रहा है, जो अपट्रेंड का संकेत है। Ichimoku चार्ट पर भी स्टॉक बेस लाइन, कन्वर्जन लाइन और क्लाउड के ऊपर बंद हुआ है, जिससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। RSI का ऊपर की ओर जाना भी इस मूवमेंट को सपोर्ट करता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के विचारों पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।