कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज यानी 19 अगस्त 2025 को निवेशक दो चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। ये स्टॉक्स हैं- आधार हाउसिंग फाइनेंस और एंबर एंटरप्राइजेज। तो आइए जानते हैं इन स्टॉक्स को लेकर श्रीकांत चौहान का टेक्निकल एनालिसिस।
लास्ट प्राइस: ₹504
टारगेट प्राइस: ₹600
सपोर्ट: ₹490/₹480
रेजिस्टेंस: ₹525/₹540
चौहान के मुताबिक, ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे बड़ी सस्ती घरों के लिए कर्ज देने वाली कंपनियों में से एक है। इसका नेटवर्क छोटे शहरों और कस्बों (टियर-2 और टियर-3) में मजबूत है। कंपनी की करीब 68% लोन बुक होम लोन में है और 56% लोन सैलरी पाने वाले ग्राहकों को दिया गया है। इस वजह से कंपनी का कर्ज (एसेट क्वालिटी) सुरक्षित और स्थिर रहने की उम्मीद है। आने वाले सालों (FY26–27) में कंपनी के लोन वितरण में 18–21% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका कारण है, नई शाखाएं खोलना और उन जगहों तक पहुंचना जहां अभी बैंकिंग सेवाएं कम हैं। कंपनी का ब्याज मार्जिन (स्प्रेड) स्थिर रहने की उम्मीद है और खराब कर्ज (क्रेडिट कॉस्ट) सिर्फ 0.3% तक ही रहेगा। चौहान का मानना है कि FY28 तक कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 17% तक पहुंच जाएगी। इसी वजह से उन्होंने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका फेयर वैल्यू ₹600 तय किया है।
यह भी पढ़ें: 3 साल बाद FMCG में नई रफ्तार, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो तगड़े स्टॉक्स पर ₹3,000 तक का टारगेट सेट किया
लास्ट प्राइस: ₹7,450
टारगेट प्राइस: ₹8,900
सपोर्ट: ₹7,150/₹6,900
रेजिस्टेंस: ₹7,750/₹8,150
चौहान के अनुसार, एंबर एंटरप्राइजेज की आय FY25–28 के दौरान हर साल औसतन 22% की दर से बढ़ सकती है। कंपनी ने FY26 में कहा है कि वह RAC इंडस्ट्री (Room Air Conditioner) की तुलना में 10–12% ज्यादा तेजी से बढ़ेगी। एंबर सिर्फ AC बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अब कमर्शियल AC और दूसरे नए बिज़नेस में भी कदम बढ़ा रही है। इसके अलावा कंपनी ने PCB बिज़नेस में बड़ा निवेश (कैपेक्स) किया है और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट को मजबूत करने के लिए दो कंपनियां खरीदी हैं। चौहान ने कहा कि एंबर का सही मूल्य (फेयर वैल्यू) ₹8,900 है, जो DCF मैथड से तय किया गया है। इस स्टॉक पर उन्होंने ‘Add’ रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: यह लेख कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।