facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेड

₹1,395 से ₹5,350 तक के टारगेट, आज इन तीन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की BUY की सलाह

कुनाल कांबले के मुताबिक, UNO Minda, DMart और Grasim जैसे स्टॉक्स में मज़बूत ब्रेकआउट के संकेत हैं। सही Buy Range और स्टॉप लॉस के साथ निवेशक कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं।

Last Updated- August 19, 2025 | 8:50 AM IST
stocks to buy

बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि चार्ट्स पर बने ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम ट्रेंड के आधार पर आज यानी 19 अगस्त को तीन स्टॉक्स खरीदने लायक हैं। उन्होंने UNO Minda, Avenue Supermarts (DMart) और Grasim Industries को चुना है।

UNO Minda

खरीद स्तर (Buy Range): ₹1,220–₹1,190

स्टॉप लॉस: ₹1,110

टारगेट: ₹1,395–₹1,450

कांबले ने बताया कि UNO Minda में Inverse Head & Shoulders पैटर्न का ब्रेकआउट मिला है, साथ ही ब्रेकअवे गैप भी दिखा है। यह पैटर्न आमतौर पर बड़े ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेज बढ़ोतरी हुई, जो दिखाता है कि निवेशक नई खरीदारी के लिए उत्साहित हैं। RSI ऊपरी दायरे में बना हुआ है और ट्रेंड इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड की पुष्टि कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तेज ग्रोथ के चलते ₹8,900 तक के टारगेट, आज इन दो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह

Avenue Supermarts (DMart)

खरीद स्तर (Buy Range): ₹4,560–₹4,503

स्टॉप लॉस: ₹4,200

टारगेट: ₹5,200–₹5,350

कांबले ने कहा कि DMart के शेयर में Symmetrical Triangle पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है और इसके साथ ब्रेकअवे गैप भी बना है। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक अपने पुराने रेजिस्टेंस को तोड़कर अब सपोर्ट जोन के ऊपर टिक गया है, जो मजबूती का संकेत है। बढ़ते वॉल्यूम और ट्रेंड इंडिकेटर्स इस अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं।

Grasim Industries

खरीद स्तर (Buy Range): ₹2,845–₹2,802

स्टॉप लॉस: ₹2,710

टारगेट: ₹3,110–₹3,180

कांबले के मुताबिक, Grasim ने अपनी राइजिंग ट्रेंडलाइन से सपोर्ट लिया और वॉल्यूम के साथ मजबूत रिकवरी दिखाई। स्टॉक लगातार हायर-हाई और हायर-लो बना रहा है, जो अपट्रेंड का संकेत है। Ichimoku चार्ट पर भी स्टॉक बेस लाइन, कन्वर्जन लाइन और क्लाउड के ऊपर बंद हुआ है, जिससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। RSI का ऊपर की ओर जाना भी इस मूवमेंट को सपोर्ट करता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के विचारों पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - August 19, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट