वैश्विक स्तर पर धातुओं में स्थिर तेजी और जिंस की कीमतों में इजाफे के बीच बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) मंगलवार को 4.1 फीसदी चढ़ा, जो 27 दिसंबर, 2022 के बाद की सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़ोतरी है।
अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत का शेयर (Vedanta Share) 7.2 फीसदी चढ़कर 492 रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। जिंदल स्टील, हिंडाल्को और कोल इंडिया में करीब 5-5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
अनिल अग्रवाल की एक अन्य कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का शेयर 20 फीसदी उछला। चीन व बाकी दुनिया में सुधरे आर्थिक परिदृश्य के बीच वैश्विक स्तर धातु की कीमतें इस साल मजबूत हो रही है।
धातुओं की कीमतें बढ़ने के अलावा शेयर विशेष की कुछ वजहें मसलन वेदांत समूह की कंपनियों का अलग-अलग इकाइयों में बंटने का भी धातु शेयरों में तेजी पर असर रहा।
इक्विनॉमिक्स के सह-संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, वैश्विक आर्थिक वृद्धि और ब्याज दरों में कटौती का अनुमान है। साथ ही चीन से बेहतर संकेतों ने जिंस की कीमतों में मजबूती लाई है।
परिदृश्य पर चोकालिंगम ने कहा, धातु शेयर फिसल सकते हैं क्योंकि ब्याज दरों में कटौती में देर हो रही है और धातु शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा है।
चोकालिंगम ने कहा, धातु व धातु शेयर की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर है और जब भी ऐसा हुआ है तो उसके बाद गिरावट देखने को मिली है।