Categories: बाजार

हंगामा की होड़ में शामिल बड़े खिलाड़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:40 AM IST

अमेरिका की  मेरिल लिंच, लीमान ब्रदर्स, किशोर बियानी की इनडिविजन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड  नीरज रॉय और राकेश झुनझुनवाला द्वारा प्रोमोटेड वर्चुअल मार्केटिंग इंडिया (वीएमआईएल) में मायनॉरिटी स्टेक के अधिग्रहण की होड़ में हैं।


इस मामले में नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वर्चुअल मार्केटिंग हंगामा के लिए जारी किए गए नए शेयरों के जरिए  40 मिलियन डॉलर की उगाही करने की योजना बना रही है। इस सिलसिले में मुंबई स्थित यह कंपनी इन प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से पहले ही बैठक कर चुकी है।

कंपनी इस सौदे से मिलनेवाले फंड का इस्तमाल अपने विस्तार योजनाओं को पूरा करने में करेगी। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक 70 देशों में अपनी पैठ बनाने की है। फिलहाल वह 30 देशों अपना कारोबार कर रही है। वीएमआईएल में प्रोमोटरों के अलावा अनिल अंबानी की रिलासंस कैपिटल की भी माइनॉरिटी स्टेक है। अभी हाल में ही हंगामा दक्षिण एशिया में अपने कारोबार को और अधिक मजबूती देने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की है।

First Published : June 13, 2008 | 10:14 PM IST