Bharti Hexcom IPO Details: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexcom) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) तीन अप्रैल को खुलेगा। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा।
कंपनी के आईपीओ दस्तावेजों (RHP) के अनुसार, तीन दिन की शुरुआती शेयर बिक्री पांच अप्रैल को बंद होगी। आईपीओ के लिए 542-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
कब खुलेगा Bharti Hexcom का IPO ?
कंपनी ने एक पब्लिक नोटिस में कहा कि आईपीओ तीन से पांच अप्रैल को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक दो अप्रैल को बोली लगा पाएंगे। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा।
आईपीओ का साइज ?
आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा। यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए इश्यू से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी। कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी।
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexcom) को आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से 11 मार्च को ‘कन्क्लूजन लेटर’ मिल गया है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का कन्क्लूजन लेटर जरूरी होता है।
भारती हेक्साकॉम में प्रोमोटर भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है।
क्या करती है भारती हेक्साकॉम ?
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexcom) एक कम्यूनिकेशन सोल्यूशन प्रोवाइडर है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व टेलीकम्युनिकेशन सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करती है।