पॉजिटीव जोन में वापसी करने से पूर्व सेंसेक्स आज 68 अंकों की गिरावट के साथ 9042 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के निचले स्तर 9035 अंकों पर आ गया।
दिन के निचले स्तर से उभरते हुए सेंसेक्स आज 226 अंकों की बढ़त के साथ दिन के ऊपरी स्तर 9261 अंकों पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स में आई मजबूती अधिक समय तक नहीं टिक पाई और 11 बजकर 32 मिनट पर सूचकांक 49 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9159 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 1219 रुपये पर पहुंच गया। टाटा पॉवर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 753 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही आईटीसी, डीएलएफ और एसीसी 3-3 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 170 रुपये, 212 रुपये व 511 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और विप्रो 2.8 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 494 रुपये व 234 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स और टीसीएस 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 71 रुपये व 524 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रैनबैक्सी और लार्सन ऐंड टुब्रो 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 212 रुपये व 710 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल, ग्रासिम और टाटा मोटर्स के शेयर करीबन 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 609 रुपये, 1326 रुपये व 158 रुपये पर आ गये। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 257 रुपये व 196 रुपये पर आ गये। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एनटीपीसी 1-1 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 305 रुपये व 169 रुपये पर आ गये।
