बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (BFIL) के शेयरों ने आज नई ऊंचाई छू ली। गुरुवार के कारोबार में बीएसई पर इंडेक्स कमजोर रहने के बावजूद कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत उछाल के साथ 415 रुपये पर पहुंच गए। इसकी तुलना में, बीएसई सेंसेक्स दोपहर 1:45 बजे 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,760 पर था।
इस छोटी कंपनी (स्मॉल कैप) के शेयरों ने पिछले 27 दिनों में 86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। 6 जून को यह शेयर 223 रुपये पर था। वहीं, 14 मार्च 2024 के 154.55 रुपये के स्तर से अब तक यह शेयर 169 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, BFIL नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 29 अप्रैल 2024 को लिस्ट हुआ था।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी द्वारा जून 2024 तिमाही के लिए शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा किया गया था, जिसके अनुसार निवेशक आशीष कचोलिया के पास BFIL में 2.19 करोड़ शेयर या 2.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
क्या बनाती है बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज?
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (BFIL) लोहे का सामान बनाने का काम करती है, खासतौर पर वो घुमावदार लोहे के पुर्जे (क्रैंकशाफ्ट) जो इंजन में लगते हैं और दूसरे मजबूत लोहे के उपकरण बनाती है। हाल ही में इस कंपनी ने तीन नई मशीनें खरीदी हैं जिनसे वो एक साल में 72,000 टन और भी ज्यादा मजबूत लोहे का सामान बना पाएगी।
BFIL कई तरह की कंपनियों को लोहे के पार्ट्स बनाने में मदद करती है, जैसे रेलवे, आर्मी, तेल निकालने वाली कंपनियां, हवाई जहाज बनाने वाली कंपनियां आदि। अगले 10 सालों में BFIL ज्यादातर रक्षा क्षेत्र के लिए सामान बनाने पर ध्यान देगी, जैसे तोपों के पुर्जे, टैंकों के पहियों के नीचे लगने वाले पार्ट्स, और बंदूकें और गोली बनाने का सामान।
कंपनी ने कहा कि वो बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (BFIL) रक्षा उपकरण बनाने के लिए खास यूनिट बना रही है। इसके लिए वो दुनिया की जानी-मानी रक्षा कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। ये नई यूनिट साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी ध्यान देगी ताकि आधुनिक रक्षा प्रणालियां बनाई जा सकें।
वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाएं
इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि वो अब ट्रेनों, गाड़ियों और दूसरे वाहनों के पहियों और एक्सल बनाने में भी माहिर हो गई है। कंपनी भारतीय रेलवे को भी सप्लाई कर रही है और साथ ही पश्चिमी एशिया के एक देश के साथ भी लंबे समय का करार किया है। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का कारोबार वित्त वर्ष 2024 में 71% बढ़ा है।
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (BFIL) का कहना है कि उनकी फैक्ट्रियों का ज्यादा इस्तेमाल होने से उनकी बिक्री बढ़ी है। साथ ही उन्होंने अब ज्यादा मजबूत लोहे का सामान बनाना शुरू किया है जिससे उनकी कमाई भी बढ़ी है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का कहना है, पुराने ग्राहकों से लगातार मिलने वाले ऑर्डर और नए ग्राहक जुड़ने से कंपनी का कारोबार आने वाले समय में भी बढ़ता रहेगा।
बालू फोर्ज कई कंपनियों को सामान बेचती है। उनकी बिक्री का 43% (वित्त वर्ष 2024 में) उनके टॉप 10 ग्राहकों से आता है। हालांकि, कोई भी एक ग्राहक कंपनी की कुल बिक्री का 10% से ज्यादा सामान नहीं खरीदता।