बाजार

Bank Nifty में मुनाफे का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई स्ट्रैटेजी, ₹7,875 लगाकर कमा सकते हैं ₹9,625

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी पर बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी से सीमित जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, 28 अगस्त एक्सपायरी पर होगा फायदा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 08, 2025 | 9:12 AM IST

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बैंक निफ्टी पर एक बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी सुझाई है, जिससे निवेशकों को सीमित जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है। इस स्ट्रैटेजी में 28 अगस्त 2025 की एक्सपायरी के लिए बैंक निफ्टी का 55,800 कॉल ऑप्शन ₹575 में खरीदना और साथ ही 56,300 कॉल ऑप्शन ₹350 में बेचना शामिल है।

इसका लॉट साइज 35 है और इस ट्रेड की कुल लागत ₹225 यानी ₹7,875 प्रति स्ट्रैटेजी होगी। अगर 28 अगस्त को बैंक निफ्टी 56,300 या उससे ऊपर बंद होती है, तो निवेशक को अधिकतम ₹9,625 का मुनाफा हो सकता है। इस रणनीति का ब्रेक-ईवन पॉइंट 56,025 है, जबकि रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 1:1.22 है। इस ट्रेड के लिए लगभग ₹39,000 मार्जिन की ज़रूरत होगी।

यह भी पढ़ें: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज कैसा रहेगा बाजार का मूड ?

सकारात्मक ट्रेंड का संकेत

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखा जा रहा है, जिसमें ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है और प्राइस में 0.10% की बढ़त हुई है। बैंक निफ्टी इस समय अपने 200 दिन के औसत (EMA) से ऊपर है, जो दिखाता है कि इसका लंबी अवधि का रुझान अच्छा है। मासिक चार्ट में यह हर बार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रही है, जिससे साफ है कि बाज़ार का रुख ऊपर की तरफ है।

यह भी पढ़ें: ₹8,300 करोड़ का विदेशी निवेश आने की संभावना, इस तारीख को MSCI इंडेक्स में शामिल होंगी 4 दिग्गज कंपनियां

FII पोजिशनिंग और मार्केट सपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि 55,000 से 55,500 के बीच पुट राइटिंग हो रही है, जिसका मतलब है कि इस स्तर पर बाज़ार को मजबूत सहारा मिल सकता है। साथ ही, इंडेक्स फ्यूचर्स में एफआईआई की पोज़िशन इस समय बहुत कमज़ोर स्तर पर है, जिससे आने वाले दिनों में उनके शेयर खरीदने और बाज़ार ऊपर ले जाने की संभावना बढ़ जाती है।

डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की निजी राय पर आधारित है। निवेश का कोई भी फैसला करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published : August 8, 2025 | 8:54 AM IST