facebookmetapixel
₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तल

Bajaj Finance Stock Split, Bonus और Dividend: कंपनी आज करेगी तीन बड़े फैसले

अगर स्टॉक स्प्लिट और बोनस घोषित किए जाते हैं, तो यह पिछले 9 सालों में बजाज फाइनेंस का पहला ऐसा कॉर्पोरेट एक्शन होगा।

Last Updated- April 29, 2025 | 12:39 PM IST
Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) आज (29 अप्रैल) अपने शेयरधारकों के लिए तीन बड़े कॉर्पोरेट फैसलों की घोषणा करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड पर चर्चा की जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हमारे मौजूदा ₹2 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों का विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) करने का प्रस्ताव है… और बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव है…”

इसके साथ ही, बजाज फाइनेंस ने यह भी कहा कि बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक विशेष (अंतरिम) डिविडेंड देने पर विचार करेगा।

ये भी पढ़ें: Maharatna Company फिर लुटाएगी कैश! डिविडेंड और रिजल्ट की तारीख आज

स्टॉक स्प्लिट और बोनस हिस्ट्री

अगर स्टॉक स्प्लिट और बोनस घोषित किए जाते हैं, तो यह पिछले 9 सालों में बजाज फाइनेंस का पहला ऐसा कॉर्पोरेट एक्शन होगा। इससे पहले, 2016 में बजाज फाइनेंस ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। उस समय, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, और स्टॉक स्प्लिट का अनुपात 5:1 था, यानी ₹10 फेस वैल्यू वाला प्रत्येक शेयर ₹2 के 5 नए शेयरों में विभाजित हो गया था।

ये भी पढ़ें: Tata Motors देने जा रही बड़ा तोहफा! Dividend का ऐलान जल्द, ₹500 करोड़ जुटाने की बड़ी तैयारी

बजाज फाइनेंस डिविडेंड हिस्ट्री

बजाज फाइनेंस ने 2024 में प्रति शेयर ₹24 का अंतिम डिविडेंड दिया था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड था। 2023 और 2022 में कंपनी ने क्रमशः ₹30 और ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

बजाज फाइनेंस शेयर

बजाज फाइनेंस के शेयर मंगलवार को 12:22 बजे तक ₹9020 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - April 29, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट