facebookmetapixel
Gold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशन

निफ्टी में 4300 के करीब होगा अगस्त सेटलमेंट

Last Updated- December 07, 2022 | 6:48 PM IST

शेयर बाजार बुधवार को तेजी लेकर खुला लेकिन आखिरी के एक घंटे में स्टॉक में कमजोर रोलओवर और इंडेक्स में शार्ट रोलओवर की वजह से कमजोरी आ गई।


निफ्टी 4320-4350 केसीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और 4292 पर बंद हुआ जो हाल की ऊंचाई से 38.2 फीसदी का रीट्रेसमेंट है। निफ्टी सितंबर सीरीज में 104.4 लाख शेयरों का वॉल्यूम रहा जिसमें से 39 फीसदी कारोबार आखिरी के घंटे में 4300 के औसत पर हुआ।

सितंबर का रोलओवर दुगुना होकर 212.5 लाख शेयरों का रहा लेकिन इसमें से ज्यादा हिस्सा डिस्काउंट पर हुआ जो शार्ट पोजीशन बनने का संकेत है। सूचकांक अब भी 4250-4400 के दायरे में है और किसी भी ओर ब्रेकआउट आने पर ही कुछ तय होगा। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 4300 पर एक से ऊपर रहा जो 4300 के भाव पर पुट सौदों की कवरिंग का संकेत है।

4400 पर पुट कॉल रेशियो एक से नीचे रहा जो संकेत है कि अगस्त सीरीज की सेटलमेंट 4300 के आसपास होगा। स्टॉक वायदा में रोलओवर कमजोर रहे क्योकि कारोबारी कैरी ओवर की लागत नहीं देना चाहते। इसके अलावा विदेशी निवेशक इंडेक्स और स्टॉक वायदा में शार्ट पोजीशन बना रहे हैं।

विदेशी निवेशकों का इंडेक्स वायदा और स्टॉक वायदा में ओपन इंटरेस्ट शार्ट पोजीशन की वजह से 6 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 120,000 सौदों से बढ़ गया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती, बीएचईएल, चंबल फर्टि., ग्रासिम और एल ऐंड टी में अगस्त से सितंबर का रोलओवर कम प्रीमियम पर रहा है जो संकेत है कि लांग पोजीशन आगे ले जायी जा रही है।

डीएलएफ, रिलायंस, एनटीपीसी और स्टेट बैंक में यह डिस्काउंट पर रहा जो शार्ट पोजीशन बढ़ने का संकेत है। मालूम हो कि अगस्त वायदा सौदों के सेटलमेंट के लिए अब केवल एक दिन ही बचा है।

First Published - August 27, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट