facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस

निफ्टी में 4300 के करीब होगा अगस्त सेटलमेंट

Last Updated- December 07, 2022 | 6:48 PM IST

शेयर बाजार बुधवार को तेजी लेकर खुला लेकिन आखिरी के एक घंटे में स्टॉक में कमजोर रोलओवर और इंडेक्स में शार्ट रोलओवर की वजह से कमजोरी आ गई।


निफ्टी 4320-4350 केसीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और 4292 पर बंद हुआ जो हाल की ऊंचाई से 38.2 फीसदी का रीट्रेसमेंट है। निफ्टी सितंबर सीरीज में 104.4 लाख शेयरों का वॉल्यूम रहा जिसमें से 39 फीसदी कारोबार आखिरी के घंटे में 4300 के औसत पर हुआ।

सितंबर का रोलओवर दुगुना होकर 212.5 लाख शेयरों का रहा लेकिन इसमें से ज्यादा हिस्सा डिस्काउंट पर हुआ जो शार्ट पोजीशन बनने का संकेत है। सूचकांक अब भी 4250-4400 के दायरे में है और किसी भी ओर ब्रेकआउट आने पर ही कुछ तय होगा। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 4300 पर एक से ऊपर रहा जो 4300 के भाव पर पुट सौदों की कवरिंग का संकेत है।

4400 पर पुट कॉल रेशियो एक से नीचे रहा जो संकेत है कि अगस्त सीरीज की सेटलमेंट 4300 के आसपास होगा। स्टॉक वायदा में रोलओवर कमजोर रहे क्योकि कारोबारी कैरी ओवर की लागत नहीं देना चाहते। इसके अलावा विदेशी निवेशक इंडेक्स और स्टॉक वायदा में शार्ट पोजीशन बना रहे हैं।

विदेशी निवेशकों का इंडेक्स वायदा और स्टॉक वायदा में ओपन इंटरेस्ट शार्ट पोजीशन की वजह से 6 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 120,000 सौदों से बढ़ गया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती, बीएचईएल, चंबल फर्टि., ग्रासिम और एल ऐंड टी में अगस्त से सितंबर का रोलओवर कम प्रीमियम पर रहा है जो संकेत है कि लांग पोजीशन आगे ले जायी जा रही है।

डीएलएफ, रिलायंस, एनटीपीसी और स्टेट बैंक में यह डिस्काउंट पर रहा जो शार्ट पोजीशन बढ़ने का संकेत है। मालूम हो कि अगस्त वायदा सौदों के सेटलमेंट के लिए अब केवल एक दिन ही बचा है।

First Published - August 27, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट