बाजार

IPO लाने के इरादे से निवेश बैंकर नियुक्त कर रही एथर एनर्जी

Ather का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, बजाज, एम्पीयर, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी कंपनियों से है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- February 15, 2024 | 11:16 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के स्कूटर ब्रांड एथर एनर्जी इस साल अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना में मदद के लिए निवेश बैंकरों को नियुक्त कर रहा है। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

बेंगलूरु की यह कंपनी इस साल आईपीओ के जरिये अनुमानित रूप से 3,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी करीब दो अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य बना कर चल रही है।

एक सूत्र ने कहा कि कंपनी ने बैंकरों से मुलाकात की है। फर्म आईपीओ का मसौदा (डीआरएचपी) तैयार करने और दाखिल करने की भी योजना बना रही है।

एथर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, बजाज, एम्पीयर, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी कंपनियों से है। आईपीओ लाने की तैयारी की वजह से कंपनी लाभ हासिल करने का प्रयास कर रही है।

हीरो मोटोकॉर्प की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 23 में कंपनी का कुल राजस्व पिछले साल की तुलना में 336.6 प्रतिशत तक बढ़कर 1,783.6 करोड़ रुपये हो चुका है। 

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में लगभग 39 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एथर के लिए स्कूटर बिक्री का राजस्व प्राथमिक स्रोत रहा है। इसकी परिचालन आय में कुछ हिस्सा बिक्री-उपरांत और सदस्यता सेवाओं का भी शामिल रहा।

वित्त वर्ष 23 में एथर का शुद्ध घाटा पिछले साल की तुलना में 151.2 प्रतिशत बढ़कर 864.5 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि कंपनी ने वॉल्यूम और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना जारी रखा था।

कंपनी के  दो विनिर्माण केंद्र हैं, जिनकी सालाना क्षमता 4,30,000 बैटरी और 4,20,000 वाहन निर्माण करने की है। एपेक्स नामक उन्नत स्कूटर 450एक्स और मौजूदा उत्पाद के साथ एथर का वॉल्यूम वित्त वर्ष 26 तक चार गुना बढ़ेगा।

First Published : February 15, 2024 | 11:11 PM IST