facebookmetapixel
MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्स

अशोक लीलैंड- भारी बोझ

Last Updated- December 07, 2022 | 6:05 PM IST

फिच द्वारा अशोक लीलैंड की रेटिंग को स्थिर से नकारात्मक करना चेन्नई की इस कंपनी पर ऊंची दरों के कर्ज का होना है।


फिच ने कंपनी की रेटिंग एए बरकरार रखी है। 2,000 लाख डॉलर के बाहरी वाणिज्यिक उधारी की वजह से कंपनी का कुल कर्ज और संचालन लाभ का अनुपात 1.1 रहा। ट्रक और बस बनाने वाली यह कंपनी की योजना अपनी क्षमता 84,000 से बढ़ाकर 1,84,000 सालाना करने की है। इसके लिए कंपनी वित्त्तीय वर्ष 2011 तक 3,700 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

 कंपनी के जून 2008 की तिमाही के परिणाम वाणिज्यिक वाहनों के सेगमेंट की विभिन्न अवस्था को दिखाते हैं। इन वाहनों की बिक्री की संख्या काफी परेशान करने वाली रही। बढ़ती लागत की वजह से कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1.5 फीसदी घटकर आठ फीसदी के सालाना स्तर पर रहा।

हालांकि कंपनी ने 16 फीसदी की टॉपलाइन बढ़त दर्ज की और यह 1,884 करोड़ रुपए रहा। इसकी वजह नॉन आटोमोबाइल कारोबार जैसे इंजन,स्पेयर्स और सेना आपूर्ति का बढ़ना रहा। कंपनी का करों के भुगतान के बाद लाभ 108 रुपए रहा। मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

कंपनी ने करीब 16,500 मझोले और भारी वाहन बेचे जो कि इसी समय के पिछले साल की तुलना में चार फीसदी ज्यादा है। हालांकि इसमें कुछ ही शंका है कि इन वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री कम ही रहेगी। सियाम के अनुसार यह इस समय के दौरान सिर्फ 5.5 फीसदी ज्यादा रही। वित्त्तीय वर्ष 2008 में बिक्री पिछले साल की तुलना में एक फीसदी कम रही।

कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 27.8 फीसदी है और यह इस बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि ट्रकों की बिक्री कम ही रहेगी। हालांकि ब्रिस्क कारोबार के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है।

विश्लेषकों को अनुमान है कि कंपनी वित्त्तीय वर्ष 2009 में 8,400 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लेगी और कंपनी का शुध्द लाभ 400 करोड़ रुपए रहेगा। मौजूदा बाजार मूल्य 32 रुपए पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 10.5 गुना के स्तर पर हो रहा है।

नागार्जुन कंस्ट्र.- मार्जिन घटा

बुनियादी ढांचागत क्षेत्र की कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन की ऑर्डर बुक 41 फीसदी की बेहतर रफ्तार से बढी और जून 2008 के खत्म होने तक कंपनी के पास कुल 1,744 करोड़ के ऑर्डर रहे। हाल में कंपनी ने 474 करोड़ के तीन और नए ऑर्डर हासिल किये हैं जिसमें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड से मिले ऑर्डर के अलावा हैदराबाद व पुणे से मिले ऑर्डर हैं। कंपनी का कारोबार ज्यादा परेशानी वाला नहीं रहा है।

जून 2008 की तिमाही में टॉपलाइन ग्रोथ में 27.4 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई और यह 971 करोड़ रुपए रहा। इस कंपनी को अपने कर्मचारियों और लेबर पर ज्यादा खर्च करना पड़ा। पिछले तीन महीनों में कंपनी का कच्चे माल पर किया जाने वाला खर्चा कम रहा है हालांकि अन्य खर्चों की वजह से कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन एक फीसदी गिरकर 9.4 फीसदी के स्तर पर रहा।

कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी काफी परेशान करने वाली बात है क्योंकि कंपनी इसे अपने ऑर्डर से अर्जित नहीं कर सकती है। जिसमें रोड बनाने के सौदे और 740 करोड़ का सेल से प्राप्त ब्लास्ट फरनैंस का ठेका भी शामिल है। इसके अतिरिक्त सभी अंतरराष्ट्रीय सौदे एक निश्चित मूल्य पर किए जाते हैं हालांकि कुछ ग्राहक बढ़ती कीमतों को खर्च करने के लिए सहमत हो गए हैं।

बचे हुए 70 फीसदी पर कंपनी बढ़ती लागत को बढ़ा सकती है। इसके अलावा कंपनी का उधारी पर होने वाला खर्चा भी तेजी से बढ़ा है और जिसकी वजह है कि कंपनी ने अपने कारोबार को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उधार लिया है और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से यह खर्चा बढ़ा है।

कंपनी का करों के पहले का लाभ भी एक फीसदी गिरकर 55 करोड़ रहा। यह शेयर अंडरपरफार्मिंग रहा है और इसमें जनवरी से अब तक 65 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है जबकि सेंसेक्स सिर्फ 30 फीसदी ही गिरा है।

कंपनी को वित्तीय वर्ष 2009 में 4,300 करोड़ का राजस्व प्राप्त होनें की संभावना है। कंपनी की ग्रोथ के गिरकर सात से आठ फीसदी के करीब रहने की संभावना है। मौजूदा बाजार मूल्य पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 16.4 गुना के स्तर पर हो रहा है।

First Published - August 23, 2008 | 4:32 AM IST

संबंधित पोस्ट