एंजेल वन लिमिटेड में इक्विटी टेकिन्कल एक्सपर्ट राजेश भोसले ने सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। आइयें जानते है इन दो शेयरों के बारे में
BSE
पिछले सप्ताह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और एक्सचेंजों से संबंधित स्टॉक सुर्खियों में थे। इस विशेष स्टॉक ने हाल की सुस्ती के दौर से उभरने के तकनीकी संकेत भी दिखाए है, जो निकट अवधि में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता दिखाता है।
डेली चार्ट पर शेयर ने तेजी से ‘इनवर्स हेड एंड शोल्डर’ ब्रेकआउट की पुष्टि की है, जो वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि और अनुकूल संकेतक प्लेसमेंट द्वारा समर्थित है। इसके अलावा शेयर में तेजी का अंतर देखा गया और इस स्तर की ओर किसी भी गिरावट को प्रमुख चलती औसत के साथ संरेखित करते हुए खरीदा जा रहा है।
ऐसे में हम निवेशकों को बीएसई का शेयर 2645- 2,640 रुपये के आसपास खरीदारी करने की सलाह देते हैं। रिस्क मैनेज करने के लिए निवेशक 2540 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं जबकि इसके टारगेट प्राइस 2850 रुपये है।
COROMANDEL
हाल की बाजार में कमजोरी के दौरान यह स्टॉक लचीला बना रहा और लगातार बेहतर प्रदर्शन करता रहा। डेली चार्ट पर कीमतें हाल के भीड़भाड़ क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद अब नए क्षेत्र में कारोबार कर रही हैं।
यह देखा गया है कि डाउनट्रेंड के दौरान वॉल्यूम की तुलना में अपट्रेंड के दौरान कीमतें अधिक महत्वपूर्ण रूप से बढ़ी हैं, जो प्रतिबद्ध निवेशकों की मजबूत रुचि का संकेत है। ऑसिलेटर्स सकारात्मक रूप से संरेखित हैं, जो आगे खरीद संकेत का समर्थन करते हैं।
इन सबको ध्यान में रखते हुए हम निवेशकों को COROMANDEL का शेयर 1760-1755 रुपये के बीच खरीदने की सलाह देते है। रिस्क को मैनेज करने के लिए निवेशक 1690 रुपये स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। साथ ही टारगेट प्राइस 1870 रुपये है।
(राजेश भोसले एंजेल वन लिमिटेड में एक इक्विटी तकनीकी विश्लेषक हैं। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं.)