महंगाई दर घटने और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई।
सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर का आंकड़ा भी बाजार की तेजी को नहीं थाम पाया, क्योंकि यह बाजार की उम्मीदों के मुताबिक रहा। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में तेजी का रुख रहा। बाजार को मजबूती प्रदान करने में रियल्टी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों का अहम योगदान रहा।
कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 516.19 अंकों के उछाल के साथ 14,564.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 146 अंकों की तेजी के साथ 4,360 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई की मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तकरीबन 1.5 फीसदी की बढ़त देखी गई।
वैश्विक शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। एशिया के सभी प्रमुख बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जापान, हांगकांग और सिंगापुर के शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, लेकिन दक्षिण कोरिया और थाईलैंड के बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई के बैंकिंग सूचकांक में करीब 6 फीसदी, जबकि अचल संपत्ति क्षेत्र में 5 फीसदी की बढ़त देखी गई।
सार्वजनिक क्षेत्र, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु और धातु सूचकांक 3 फीसदी की बढ़त पर रहे। आईटी, वाहन, एफएमसीजी और तेल-गैस सूचकांक भी 2 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। खास बात यह कि बीएसई के किसी भी सूचकांक में शुक्रवार को गिरावट नहीं देखी गई।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा करीब 7 फीसदी का उछाल एसबीआई के शेयरों में देखा गया। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई। टाटा स्टील, डीएलएफ, विप्रो, भारती एयरटेल और बीएचईएल के शेयर 4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। मारुति, टाटा पावर, सत्यम कंप्यूटर्स, स्टरलाइट के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स
516.19 अंक उछला
14,564.53 के स्तर पर बंद
निफ्टी
146 अंक उछला
4,360 के स्तर पर बंद