भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी Hindustan Unilever (HUL) ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग के दौरान इस तिमाही के नतीजों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। HUL में LIC की हिस्सेदारी 5.01% है।
Q2 में मिला था 2900% का डिविडेंड
HUL ने बीते साल नवंबर 2024 में निवेशकों को 2900% डिविडेंड दिया था, जो ₹1 के फेस वैल्यू पर ₹29 प्रति शेयर बनता है। इसमें ₹19 का रेगुलर अंतरिम डिविडेंड और ₹10 का स्पेशल डिविडेंड शामिल था।
फाइनल डिविडेंड की घोषणा जल्द
कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग खत्म होने के बाद फाइनल डिविडेंड की जानकारी एक्सचेंज और मीडिया के ज़रिए शेयर की जाएगी। अगर बोर्ड मंज़ूरी देता है, तो यह डिविडेंड मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आखिरी कैश रिवार्ड होगा।
गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को HUL का शेयर ₹2374.65 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले हरे निशान में रहा।