घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार यानी 23 मई को शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Stocks) की चमक और बढ़ गई। ग्रुप के अधिकांश शेयर अपर सर्किट के स्तर तक पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट के पैनल से अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के शेयरों के बारे में निवेशकों की धारणा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने खुलने के तुरंत बाद ₹2,674.35 के 15 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट को हिट किया। अदाणी विल्मर के शेयरों ने भी कारोबार की शुरुआत में ₹488.80 के अपने 10 फीसदी के अपर सर्किट लेवल को हिट किया।
Also Read: Stocks to Watch: Adani Group, Realty, NTPC, Zomato, Zee Ent के शेयर आज फोकस में
अदाणी पावर के शेयर ₹260.40 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले, अदाणी ट्रांसमिशन ₹866.60 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले, अदाणी ग्रीन एनर्जी ₹989.50 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले और अदाणी टोटल गैस ₹757.40 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुला। शुरुआती कारोबार में अदानी पोर्ट्स के शेयर करीब 8 फीसदी उछले। इनमें से ज्यादातर शेयरों ने पिछले कारोबारी सत्र में भी जोरदार बढ़त दर्ज की थी।
अदाणी ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों ने 22 मई को अपने अपर सर्किट को छुआ, डॉलर के संदर्भ में ग्रुप की बाजार हैसियत पिछले कारोबारी सत्र से 9.7 अरब डॉलर बढ़कर 122.9 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल 30 अगस्त के बाद से सबसे अधिक है।