अदाणी समूह के शेयरों में सोमवार को गिरावट जारी रही और समूह की 10 सूचीबद्ध फर्मों में से छह के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। समूह की मूल कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.7 फीसदी टूटकर 1,572.4 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से इस साल अब तक का नुकसान करीब 60 फीसदी पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड का शेयर 9 फीसदी चढ़कर 546 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी टोटाल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर के शेयर 5-5 फीसदी की अपनी-अपनी निचली सीमा को छू गए, वहीं अदाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा।
मूल्यांकन विशेषज्ञ और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर ए. दामोदरन ने लिखा है कि जब हमने अदाणी की कंपनियों का संयुक्त रूप से मूल्यांकन 220 अरब डॉलर यानी 17,600 अरब रुपये, अदाणी एंटरप्राइजेज का 53 अरब डॉलर यानी 4,243 अरब रुपये किया तो बाजार जरूरत से ज्यादा खिंचा हुआ नजर आया। अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए वे 945 रुपये के कीमत लक्ष्य पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Adani Group stocks: अदाणी समूह की कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप हुआ आधा
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 24 जनवरी को आने के बाद से अदाणी समूह के शेयरों ने 9.4 लाख करोड़ रुपये की बाजार कीमत गंवाई है। इस रिपोर्ट में खाते में हेराफेरी और जरूरत से ज्यादा लिवरेज के इस्तेमाल आदि का आरोप लगाया गया है। सोमवार को समूह का कुल एमकैप 27,447 करोड़ रुपये घटकर 9.82 लाख करोड़ रुपये रह गया।