बाजार

Adani Shares: अदाणी समूह के सभी शेयरों में गिरावट, MCap 44,296 करोड़ रुपये घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 14, 2023 | 10:13 PM IST

बाजारों में कमजोरी के बीच अदाणी समूह के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सबसे ज्यादा 7.3 फीसदी टूटा जबकि समूह के पांच अन्य कंपनियों के शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट को छू गए।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर सबसे कम 1.5 फीसदी टूटा। शेयरों में गिरावट की वजह से समूह का बाजार मूल्यांकन 44,296 करोड़ रुपये घटकर 8.93 लाख करोड़ रुपये रह गया।

विश्लेषकों ने कहा कि ताजा गिरावट निवेशकों की तरफ से मुनाफावसूली के कारण दर्ज हुई क्योंकि पिछले दो हफ्तों में समूह के शेयरों में ठीक-ठाक बढ़ोतरी हुई थी।

एक दिन पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि बाजार नियामक सेबी अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है।

पिछले पखवाड़े समूह की 10 कंपनियों में बाजार पूंजीकरण में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े थे। इस बढ़त को जीक्यूसी की तरफ से समूह की चार फर्मों में 1.9 अरब डॉलर के इक्विटी निवेश से सहारा ​मिला था।

अमेरिकी निवेश फर्म ने अदाणी प्रवर्तकों से शेयर खरीदे, जिन्होंने इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाकर गिरवी शेयर छुड़ाने में किया।

First Published : March 14, 2023 | 10:13 PM IST