facebookmetapixel
Economic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनाव

Adani row: म्युचुअल फंडों ने फरवरी में बेचे अदाणी समूह के शेयर

समूह की तीन कंपनियां सबसे ज्यादा बेचे गए लार्जकैप शेयरों की सूची में शामिल

Last Updated- March 14, 2023 | 10:09 PM IST
Shares faced wrath due to new allegations against Adani

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई अप्रत्याशित बिकवाली के बीच फंड मैनेजरों ने संकट में फंसे अदाणी समूह के शेयर बेचे। फरवरी में देसी म्युचुअल फंडों की तरफ से सबसे ज्यादा बेचे गए लार्जकैप शेयरों में अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का शेयर सबसे ऊपर रहा। अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज भी पांच बड़ी लार्जकैप कंपनियों में शामिल रही, जहां म्युचुअल फंडों की तरफ से सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, अदाणी पोर्ट्स में म्युचुअल फंडों का निवेश शेयरों के लिहाज से मासिक आधार पर 28 फीसदी घटा। इस निवेश की वैल्यू हालांकि 30 फीसदी से ज्यादा कम हुई है। अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के मामले में म्युचुअल फंडों के पास रहे शेयरों में क्रमश: 19 फीसदी व 15 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, अदाणी समूह में म्युचुअल फंडों के निवेश में फरवरी में हुआ बदलाव ऐक्विट पोर्टफोलियो में हुई तब्दीली का नतीजा है।

जनवरी के आखिर में क्वांट एमएफ का अदाणी समूह के शेयरों में सबसे ज्यादा नॉन-हेज्ड ऐक्टिव एक्सपोजर था और उसने अदाणी पोर्ट्स के 82 लाख शेयर बेचे, जो म्युचुअल फंडों की तरफ से की गई सबसे ज्यादा बिकवाली है। फरवरी के आखिर के फैक्टशीट के मुताबिक, उसने पिछले महीने अदाणी समूह की कंपनियों में किया गया पूरा निवेश बेच दिया।

फिस्डम की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में हिंडनबर्ग संकट से पहले अदाणी समूह में म्युचुअल फंडों का निवेश 0.64 फीसदी था। इसका एक हिस्सा यानी 0.18 फीसदी पैसिव फंडों के जरिए था, जहां फंड मैनेजरों के पास इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। ऐक्टिव निवेश के एक हिस्से की हेजिंग म्युचुअल फंड आर्बिट्रेज रणनीति के इस्तेमाल के जरिए करते हैं।

फिस्डम रिपोर्ट बताती है कि कोटक एमएफ व एसबीआई एमएफ ने अदाणी समूह के अपने-अपने निवेश (31 दिसंबर, 2022 को 2-2 हजार करोड़ रुपये) के करीब 90 फीसदी हिस्से की हेजिंग की थी। क्वांट एमएफ के पास अदाणी समूह के सबसे ज्यादा बिना हेजिंग वाले​ ऐक्टिव निवेश थे, जो दिसंबर 2022 के आखिर में 1,276 करोड़ रुपये थे।

यह भी पढ़ें : Adani Group ने चुकाया 7,374 करोड़ रुपये का कर्ज

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के आंकड़े बताते हैं कि एसबीआई एमएफ और कोटक एमएफ अदाणी पोर्ट्स के सबसे ज्यादा शेयर बेचने वाले अहम फंड हाउस थे। उनका निवेश अब घटकर करीब 38-38 लाख शेयर रह गया है।

फरवरी में जिन लार्जकैप शेयरों की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई उनमें इंटरग्लोब एविएशन, गेल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, डाबर इंडिया, इन्फो ऐज, हैवेल्स इंडिया व हिंदुस्तान जिंक शामिल है।

First Published - March 14, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट