बाजार

Adani ग्रुप का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, शेयरों ने भरा फर्राटा

अदाणी समूह के शेयरों में 1.7 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ। अदाणी पावर 19.8 फीसदी चढ़ा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 14, 2025 | 10:01 PM IST

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की तरफ से कारोबार के बारे में सकारात्मक जानकारी दिए जाने और शेयर बाजार में रिकवरी के बीच समूह के शेयरों में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज हुई। अदाणी समूह के शेयरों में 1.7 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ। अदाणी पावर 19.8 फीसदी चढ़ा, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 13.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्युशंस में 12.1 फीसदी का इजाफा हुआ।

सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने बताया कि उसका पारेषण नेटवर्क दिसंबर तिमाही में बढ़कर 26,485 सर्किट किलोमीटर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 20,422 सर्किट किलोमीटर था। उसकी बिजली पारेषण क्षमता 84,286 एमवीए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 54,661 एमवीए थी।

कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। अदाणी समूह की कंपनियां अपने सर्वोच्च स्तर से काफी नीचे कारोबार कर रही हैं। एक ओर जहां अदाणी ग्रीन एनर्जी अपने सर्वकालिक स्तर से 82 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है।

First Published : January 14, 2025 | 10:01 PM IST