भारत की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक ACC ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अपनी बिक्री (Revenue) के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन लागत बढ़ने की वजह से मुनाफा उम्मीद से कम रहा। इसके बावजूद एक्सिस सिक्योरिटीज़ और सिस्टमैटिक्स जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के स्टॉक पर BUY की सलाह बरकरार रखी है। उनका मानना है कि कंपनी की लॉन्गटर्म ग्रोथ की संभावनाएं अभी भी मजबूत बनी हुई हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक ACC ने अप्रैल-जून तिमाही में 11.5 मिलियन टन सीमेंट की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा है। इस ग्रोथ में ट्रेड वॉल्यूम और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उत्पादन लागत में 5% की बढ़ोतरी हुई, जिससे EBITDA मार्जिन पर दबाव आया। कंपनी की EBITDA मार्जिन अनुमान से 400 बेसिस पॉइंट कम रही। इसके चलते ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए मुनाफे और मार्जिन के अनुमानों में थोड़ी कटौती की है।
एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने ACC के स्टॉक पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है। हालांकि पहले टारगेट प्राइस ₹2,420 था, लेकिन अब इसे घटाकर ₹2,260 कर दिया गया है। वर्तमान बाजार मूल्य ₹1,890 के मुकाबले यह लगभग 20% ऊपर है।
यह भी पढ़ें: ₹73 तक जा सकता है 46 रुपये का बैंक शेयर, कमजोर Q1 के बाद भी ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार ACC की स्टैंडअलोन बिक्री ₹6,070 करोड़ रही, जो उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा है। वॉल्यूम ग्रोथ 12.7% रही, लेकिन EBITDA और PAT उम्मीद से कम रहे। कंपनी ने ₹7.7 अरब का EBITDA दर्ज किया, जबकि अनुमान ₹9 अरब का था।
ACC ने अपनी कुल बिजली जरूरतों में ग्रीन पावर की हिस्सेदारी बढ़ाकर 26.2% कर ली है। इसमें WHRS (waste heat recovery) और सोलर पावर दोनों शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य FY28 तक ग्रीन पावर की हिस्सेदारी 60% तक पहुंचाना है, लेकिन वह पहले ही उस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही, ईंधन लागत और फ्रेट कॉस्ट में भी सुधार देखा गया है।
यह भी पढ़ें: Infosys से लेकर Emami तक: शेयरखान ने इन 8 स्टॉक्स को बताया मुनाफे का सौदा, मिल सकता है 37% तक रिटर्न
हालांकि कच्चे माल की लागत में 24% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई और PAT में भी तिमाही आधार पर 36% की गिरावट आई, फिर भी दोनों ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि ACC की रणनीति, एफिसिएंसी सुधार और दक्षिण भारत में बढ़ती मौजूदगी कंपनी को भविष्य में बेहतर स्थिति में ला सकती है।
सिस्टमैटिक्स ने भी ACC के स्टॉक पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस ₹2,200 तय किया है। उनका कहना है कि पेनना सीमेंट को खरीदने से कंपनी को दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी और सीमेंट के दाम तय करने की ताकत भी बढ़ेगी।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।