facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Nifty 50 के 49 शेयर 200 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर, मगर एनालिस्ट कर रहे निवेशकों को सतर्क

Adani Group के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिली और इसकी वजह से Adani Enterprises, Adani Ports निफ्टी50 में अपने 200-DMA के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- December 06, 2023 | 10:58 PM IST
FII in India

भारतीय शेयर बाजारों में इस समय शानदार तेजी देखी जा रही हैं। तेजी का आलम यह है कि निफ्टी 500 के करीब 90 फीसदी स्टॉक और निफ्टी 50 के करीब 49 स्टॉक अपने-अपने 200 दिनों के मूविंग एवरेज (200-DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

200-DMA ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, दोनों के लिए सबसे अहम ट्रेंड इंडीकेटर होता है। यह उन ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए काफी अहम रोल निभाता है जो यह देखते हैं कि कौन से स्टॉक्स और इंडेक्स अपने उचित लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं और आने वाले समय में इनमें और उछाल आ सकता है और कौन से प्रमुख शेयर ऐसे हैं जो आने वाले समय में गिर सकते हैं और उसे बेच देना चाहिए।

पिछले कुछ समय से मार्केट में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी ने उन एनालिस्ट को सतर्क कर दिया है, जो अब उम्मीद करते हैं कि मार्केट में गिरावट आने से पहले मजबूती देखने को मिल सकती है। उनका सुझाव है कि निवेशकों को सिलेक्टिव बने रहना चाहिए और केवल वहीं निवेश करना चाहिए जहां वैल्यूएशन कम्फर्टेबल जोन में बना रहे और अर्निंग को लेकर सकारात्मकता नजर आए।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, ‘भले ही बाजार में तेजी का दौर चल रहा है, बाजार के निकट अवधि में मजबूत होने की संभावना है क्योंकि इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) और इंडिविजुअवल निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की जाएगी। लेकिन, बाजार में गिरावट आएगी क्योंकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा खरीदारी की जाएगी जो लगातार खरीदार के रूप में उभरे हैं। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट (10 साल की यील्ड अब 4.20% से नीचे है) के कारण FII बाजार में खरीदारी करेंगे।’

Nifty 500 की बात करें तो अंबुजा सीमेंट्स, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), जोमैटो,IRCTC, DLF, हैवेल्स, HPCL, केनरा बैंक, सिप्ला और आयशर मोटर्स कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो 200-DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, स्टार हेल्थ, राजेश एक्सपोर्ट्स, SBI कार्ड, ब्राइटकॉम, डेल्टा कॉर्पस पेज इंडस्ट्रीज, एथर, वेदांता और वर्लपूल के स्टॉक्स 200-DMA पैरामीटर के नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

पिछले तीन सेशन में अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिली और इसकी वजह से अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) निफ्टी50 में अपने 200-DMA के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इंफोसिस, ITC, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और अल्ट्राटेक सीमेंट अन्य फ्रंटलाइन काउंटर हैं जो अपने-अपने 200-DMA से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, UPL निफ्टी 50 पैक में एकमात्र स्टॉक है जो अभी भी इस प्रमुख पैरामीटर (200-DMA) से नीचे है।

मार्केट में अस्थिरता के लिए रहें तैयार

टेक्निकल एनॉलिस्ट का मानना है कि भले ही मार्केट में अभी उछाल के आसार दिख रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक मार्केट में उछाल को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अस्थिरता आ सकती है। Nifty50 शॉर्ट टर्म में 21,000 के स्तर को पार कर सकता है, जो इसका प्रमुख रजिस्टेंस जोन है।

इंडिपेंडेंट एनालिस्ट विजय एल भंबवानी के मुताबिक, बाजार इस समय तेजी के दौर में है और उच्च अस्थिरता (higher volatility) के बीच धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ेंगे।

गिरे स्टॉक्स अभी रिकवर हो ही रहे हैं। Nifty50 का 22,000 अंक तक पहुंचना अभी भी संभव दिख रहा है, लेकिन समय सीमा की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी।’

First Published - December 6, 2023 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट