facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

5 साल में 14,612% रिटर्न, अब मशहूर निवेशक मधु केला की खरीदारी से ये NBFC Stock बना रॉकेट

BSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मधुसूदन मुरलीधर केला ने SG Finserve के 9,51,773 शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.7% हिस्सेदारी के बराबर है।

Last Updated- March 25, 2025 | 3:41 PM IST
Stock Market Today

SG Finserve के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर इंट्राडे के दौरान 20% उछलकर 432.65 रुपये पर पहुंच गया। यह उछाल तब आई जब जाने-माने निवेशक मधु केला ने 24 मार्च 2025 को एक बड़ी डील के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी।

बड़ी खरीद-फरोख्त से बाजार में हलचल

BSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मधुसूदन मुरलीधर केला ने SG Finserve के 9,51,773 शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.7% हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने यह सौदा 350.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया। दूसरी ओर, दिनेश पारीख ने 3 लाख शेयर 350 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए। इस लेन-देन के बाद निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर बढ़ा, जिससे इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई।

SG Finserve की प्रोफाइल

SG Finserve एक RBI रजिस्टर्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो भारत की कंपनियों के डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स, खरीदारों, सप्लायर्स और ट्रांसपोर्टरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग के जरिए अपने ग्राहकों को बिजनेस के लिए आसान और प्रभावी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।

वित्तीय प्रदर्शन

SG Finserve का वित्तीय प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही (Q3) में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.42% बढ़कर 23.69 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कुल आय में 19% की गिरावट दर्ज की गई और यह 42.49 करोड़ रुपये पर आ गई।

शेयर का प्रदर्शन और बाजार में स्थिति

अगर पिछले कुछ वर्षों के प्रदर्शन को देखें तो SG Finserve के शेयरों ने हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा है। बीते एक साल में इसने 3% का निगेटिव रिटर्न दिया है और दो साल में 15% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तीन साल में इस स्टॉक ने 964% और पांच साल में 14,612% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है।

खबर लिखे जाने तक SG Finserve का शेयर 13.81% की बढ़त के साथ 410.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस स्मॉलकैप कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,297.01 करोड़ रुपये है। इसके 52 हफ्ते का हाई 546 रुपये और लो 308 रुपये रहा है। मंगलवार को यह स्टॉक 410 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 432.65 रुपये के हाई तक पहुंच गया।

First Published - March 25, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट