facebookmetapixel
गुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गईPM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, बस पहले ये छोटा सा काम कर लेंDividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदा

5 साल में 14,612% रिटर्न, अब मशहूर निवेशक मधु केला की खरीदारी से ये NBFC Stock बना रॉकेट

BSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मधुसूदन मुरलीधर केला ने SG Finserve के 9,51,773 शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.7% हिस्सेदारी के बराबर है।

Last Updated- March 25, 2025 | 3:41 PM IST
Stock Market Today

SG Finserve के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर इंट्राडे के दौरान 20% उछलकर 432.65 रुपये पर पहुंच गया। यह उछाल तब आई जब जाने-माने निवेशक मधु केला ने 24 मार्च 2025 को एक बड़ी डील के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी।

बड़ी खरीद-फरोख्त से बाजार में हलचल

BSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मधुसूदन मुरलीधर केला ने SG Finserve के 9,51,773 शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.7% हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने यह सौदा 350.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया। दूसरी ओर, दिनेश पारीख ने 3 लाख शेयर 350 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए। इस लेन-देन के बाद निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर बढ़ा, जिससे इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई।

SG Finserve की प्रोफाइल

SG Finserve एक RBI रजिस्टर्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो भारत की कंपनियों के डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स, खरीदारों, सप्लायर्स और ट्रांसपोर्टरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग के जरिए अपने ग्राहकों को बिजनेस के लिए आसान और प्रभावी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।

वित्तीय प्रदर्शन

SG Finserve का वित्तीय प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही (Q3) में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.42% बढ़कर 23.69 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कुल आय में 19% की गिरावट दर्ज की गई और यह 42.49 करोड़ रुपये पर आ गई।

शेयर का प्रदर्शन और बाजार में स्थिति

अगर पिछले कुछ वर्षों के प्रदर्शन को देखें तो SG Finserve के शेयरों ने हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा है। बीते एक साल में इसने 3% का निगेटिव रिटर्न दिया है और दो साल में 15% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तीन साल में इस स्टॉक ने 964% और पांच साल में 14,612% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है।

खबर लिखे जाने तक SG Finserve का शेयर 13.81% की बढ़त के साथ 410.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस स्मॉलकैप कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,297.01 करोड़ रुपये है। इसके 52 हफ्ते का हाई 546 रुपये और लो 308 रुपये रहा है। मंगलवार को यह स्टॉक 410 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 432.65 रुपये के हाई तक पहुंच गया।

First Published - March 25, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट