अमरीकी शेयर बाजारों के मिश्रित प्रदर्शन के बाद एशियाई शेयर बाजारों के सूचकांकों में भी कमोबेश यही हाल रहा।
हैंग सेंग 55 अंकों की बढ़त के साथ 14,471 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निक्केई 84 अंकों की गिरावट के साथ 8793 के स्तर पर आ गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 26 अंकों की गिरावट के साथ 4510 के स्तर पर आ गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 9 अंक चढ़कर 1836 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 20 अंकों की कमजोरी के साथ 1186 के स्तर पर आ गया, जबकि शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 8 अंक चढ़कर 1886 के स्तर पर पहुंच गया।
