ट्रैवल-टूरिज्म

होटलों में 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक की जबरदस्त बुकिंग

स्वतंत्रता दिवस पर लंबे सप्ताहांत के कारण केवल होटलों की बुकिंग में ही तेजी नहीं दिख रही है, बल्कि हवाई टिकटों की बुकिंग और किराये में भी वृद्धि हुई है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- August 05, 2025 | 11:02 PM IST

सप्ताहांत की लंबी छुट्टी होने पर लोगों के सैर-सपाटे पर निकलने के कारण होटलों की बुकिंग बढ़ने लगती है। आगामी स्वतंत्रता दिवस पर लंबे सप्ताहांत के मद्देनजर होटलों में लगभग पूरी ऑक्यूपेंसी दिख रही है। होटलों में 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक की जबरदस्त बुकिंग दर्ज की जा रही है।

लक्जरी विला रेंटल फर्म स्टेविस्टा ने अपने पोर्टफोलियो में आगामी लंबे सप्ताहांत के लिए 100 फीसदी बुकिंग दर्ज की है। इस प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक प्रणव माहेश्वरी ने कहा, ‘हमारे सभी गंतव्यों के लिए बुकिंग पूरी हो चुकी है। यह सार्थक सैर-सपाटे के प्रति लोगों के रुझान में हुए बदलाव का सबूत है।’ इस प्लेटफॉर्म को महाराष्ट्र, गोवा, ऊटी और कूर्ग जैसे गंतव्यों के लिए पूरी बुकिंग दिख रही है।

आईटीसी होटल्स ने भी लंबे सप्ताहांत पर मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की है। कंपनी अपने क्लब आईटीसी सदस्यों को इस अवसर पर खास अनुभव प्रदान करने की तैयारी कर रही है। लंबे सप्ताहांत के लिए न केवल शहरों बल्कि पहाड़ी इलाकों में मौजूद होटलों में भी काफी अग्रिम बुकिंग दर्ज की गई है। जिम कॉर्बेट, चैल और शिमला में वेलकमहोटल ब्रांड के सभी होटलों में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसी प्रकार नई दिल्ली के शेरेटन होटल में भी ठहरने और रेस्टोरेंट की मांग में तेजी दिख रही है।

आईटीसी होटल्स- नॉर्थ ऐंड वेस्ट के उपाध्यक्ष (संचालन) अतुल भल्ला ने कहा, ‘आगामी लंबे सप्ताहांत ने लोगों में सैर-सपाटे की चाहत बढ़ा दी है। यही कारण है कि मौज-मस्ती के लिए बाहर निकलने, आध्यात्मिक यात्रा करने और वेलनेस गंतव्यों के लिए जबरदस्त बुकिंग हुई है। इनमें से कई गंतव्यों के लिए बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है।’

इस बीच, जयपुर में आईटीसी राजपुताना और मेमेंटोज, गोवा में आईटीसी ग्रैंड और उदयपुर में मेमेंटोज की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है। होटल सरोवर में भी खास तौर पर गोवा, आगरा, डलहौजी, उदयपुर और जयपुर जैसे मनोरंजन स्थलों के लिए जबरदस्त बुकिंग होने की उम्मीद है।

एक होटल श्रृंखला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) अक्षय थुसू ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के आसपास घरेलू यात्रा में जबरदस्त तेजी दिख रही है। होटलों में ऑक्यूपेंसी का स्तर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8 से 10 फीसदी अधिक है।’

रेडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी (दक्षिण एशिया) निखिल शर्मा ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस का लंबा सप्ताहांत एक दमदार अवधि साबित हो रहा है। हमें प्रमुख अवकाश गंतव्यों पर शुरुआती बुकिंग के उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं जो लोगों में बढ़ते आत्मविश्वास और छुट्टियों की चाहत को दर्शाता है।’ कुछ रिजॉर्ट होटलों को करीब एक महीना पहले ही 75 फीसदी से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।

शर्मा ने कहा, ‘हमारे सभी रिजॉर्ट होटलों में लंबे सप्ताहांत के लिए अच्छी मांग दिख रही है। खास तौर पर राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे गंतव्यों के लिए जबरदस्त मांग है।’

स्वतंत्रता दिवस पर लंबे सप्ताहांत के कारण केवल होटलों की बुकिंग में ही तेजी नहीं दिख रही है, बल्कि हवाई टिकटों की बुकिंग और किराये में भी वृद्धि हुई है।

इग्जिगो के समूह सह-मुख्य कार्याधिकारी रजनीश कुमार ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के लिए उड़ानों की बुकिंग में काफी तेजी दिख रही है। लोकप्रिय अवकाश गंतव्यों के लिए यात्रा में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। दिल्ली-गोवा और मुंबई-गोवा जैसे मार्गों पर हवाई किराये में साप्ताहिक आधार पर सौ फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।’

देहरादून और कोच्चि जैसे अन्य दर्शनीय स्थलों के लिए किराये में भी अच्छी वृद्धि दिख रही है, जहां हवाई किराये में 35 से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। कुमार ने आगे कहा, ‘इस साल सबसे अधिक बुकिंग वाले घरेलू गंतव्यों में देहरादून, पोर्ट ब्लेयर, गोवा और कोयंबटूर शामिल हैं।’ इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा कि रक्षा बंधन के साथ मेल खाते हुए विस्तारित अवकाश ने लोगों में यात्रा की भावना को मजबूत किया है।

First Published : August 5, 2025 | 10:37 PM IST