ट्रैवल-टूरिज्म

वाराणसी से प्रयागराज तक करें 5 स्टार क्रूज़ में यात्रा; साथ में चुनार गढ़, मारकंडे महादेव, आदिकेशव मंदिरों की सैर

क्रूज़ में स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, बनारसी व्यंजन, योग के जरिए पर्यटक होंगे बनारस की संस्कृति से रूबरू।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 25, 2025 | 8:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में पर्यटक पांच सितारा क्रूज पर सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। इस अत्याधुनिक, लक्जरी क्रूज में पर्यटक वाराणसी से प्रयागराज तक का सफर तय करेंगे और रास्ते में चुनार का ऐतिहासिक किला, मारकंडे महादेव व आदिकेशव के मंदिरों की सैर कर सकेंगे। इस लक्जरी क्रूज की शुरुआत सितंबर से की जा सकती है और उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी है। इस सेवा का संचालन गंगोत्री रेजिडेंशियल क्रूज सर्विसेज के नाम से किया जाएगा। क्रूज में पांच सितारा होटल जैसी सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस क्रूज में 24 वातानुकूलित कमरे होंगे साथ ही डेक व कई अन्य तलों पर बैठने की सुविधा रहेगी। एक बार में इस सेवा का आनंट 200 पर्यटक उठा सकेंगे। इस चार मंजिला क्रूज में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट भी लगाई गयी है।

गंगोत्री रेजिडेंशियल क्रूज सेवा का संचालन वाराणसी के रविदास घाट से किया जाएगा और यह प्रयागराज के संगम तक जाएगी। क्रूज सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। हालांकि अभी टिकट दरों का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले इसी कंपनी के द्वारा वाराणसी में गंगा घाटों व काशी दर्शन के लिए क्रूज का संचालन किया जा रहा है। अलकनंदा के नाम से 2018 से ही काशी दर्शन के लिए क्रूज का संचालन किया जा रहा है।

क्रूज सेवा के निदेशक जयंत मालवीय के मुताबिक गंगोत्री में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट के साथ ही सन डेक जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस क्रूज से यात्रा के दौरान शाम को स्थानीय कलाकारों की मदद से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्रूज के यात्रियों को बनारसी व्यंजन परोसे जाएंगे और मांसाहार या शराब प्रतिबंधित रहेगा। क्रूज में सवार होने वाले यात्रियों को हर सुबह योग कराया जाएगा और उन्हें बनारसी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। गौरतलब है कि जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार जल मार्ग प्राधिकरण की स्थापना कर चुकी है। वाराणसी से हल्दिया तक जहाज का संचालन भी किया जा चुका है।

सेंटर फॉर सोशल ऐंड इकनॉमिक प्रोग्रेस की रिपोर्ट में खुलासा, देश में तांबे की भारी कमी का खतरा

First Published : August 25, 2025 | 8:27 PM IST