भारत

राजस्थान का बड़ा दांव! सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2025 से बनेगा देश का अगला ‘चिप हब’

राजस्थान वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर एक पूर्ण सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने की तैयारी में है, ताकि राज्य भारत के अगले बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर सके।

Published by
अनिल शर्मा   
Last Updated- November 21, 2025 | 8:55 AM IST

राजस्थान सरकार सेमीकंडक्टर नीति 2025 लागू करने के लिए तैयार है। इस नीति का उद्देश्य वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना और पूर्ण सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकीतंत्र का सृजन करना है। इससे राज्य देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण का अगला केंद्र बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा।

औद्योगिक और वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव आलोक गुप्ता ने बताया, ‘राजस्थान की सेमीकंडक्टर नीति 2025 भारत की तकनीक का भविष्य बनने की ओर एक कदम है। सेमीकंडक्टर उद्योग को स्वच्छ ऊर्जा, कुशल प्रतिभा, मजबूत आधारभूत ढांचे और उत्तरदायी सरकारी ढांचे की ज्यादातर जरूरत होती है और यह राजस्थान मुहैया करवाता है। हम वैश्विक निवेशकों का स्वागत करने को तैयार हैं और निवेशक राजस्थान में भारत के सेमीकंडक्टर की सफलता की गाथा का अगला अध्याय लिखेंगे।’

राज्य का औद्योगिक पारिस्थितिकीतंत्र अगले चरण के लिए मजबूत आधार मुहैया करवाता है। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड 24 औद्योगिक क्षेत्रों के साथ उद्योग को विविध आधार मुहैया करवाता है। इसके तहत राज्य वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा और हरित तकनीकों का आधार मुहैया करवाता है।

First Published : November 21, 2025 | 8:55 AM IST