विविध

मीडिया अधिकारों के लिए 250 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की बोली

Published by
विवेट सुजन पिंटो
Last Updated- December 18, 2022 | 11:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023-27 की अवधि के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकारों के लिए प्रति वर्ष 220-250 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है। इससे जुड़े सूत्रों ने बताया कि देश में क्रिकेट संचालन से जुड़ी शीर्ष संस्था पांच साल की अवधि के दौरान मीडिया अधिकारों की बिक्री से करीब 1,100-1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन अगले साल मार्च में किया जाएगा। बीसीसीआई को प्रत्येक मैच में लगभग 10-11 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। महिला आईपीएल के इस पहले उद्घाटन संस्करण में 22 मैच होने हैं। पांच साल तक कुल मैचों की संख्या 110 होगी।

पुरुष आईपीएल से अगर तुलना की जाए तब महिला आईपीएल के प्रत्येक मैच से होने वाली कमाई, पुरुषों के आईपीएल संस्करण के प्रत्येक मैच की कमाई का लगभग दसवां हिस्सा हैं। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने जून में वर्ष 2023-27 की अवधि के लिए प्रत्येक मैच के मीडिया अधिकार 118 करोड़ रुपये में बेचे थे।

पांच साल में 410 मैचों के लिए इसका कुल मूल्य 48,390 करोड़ रुपये रहा। डिज्नी-स्टार ने तीन दिनों की ई-नीलामी प्रक्रिया के दौरान पुरुषों के आईपीएल के टेलीविजन अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में खरीदे थे और वायकॉम18 ने 23,491 करोड़ रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए थे। वायकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने पुरुष आईपीएल के विदेशी अधिकार 1,324 करोड़ रुपये में खरीदे थे।

सूत्रों ने बताया कि पुरुष आईपीएल की तरह बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आरक्षित मूल्य तय नहीं किए हैं क्योंकि पहली बार देश में महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के पुरुष संस्करण और महिला संस्करण का आयोजन होता है। महिला आईपीएल के लिए बोली सीलबंद लिफाफे में जमा किए जाएंगे जिस तरह आईसीसी टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों की नीलामी की गई थी।

जानकार सूत्रों का कहना है कि महिला आईपीएल के लिए डिज्नी-स्टार, वायकॉम 18 और सोनी-जी जैसी प्रसारण कंपनियां दांव लगा सकती हैं क्योंकि क्रिकेट उनकी प्रोग्रामिंग रणनीति का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगाने वाले कुछ और नामों में एमेजॉन प्राइम वीडियो और ड्रीम11 जैसे नाम शामिल हैं।

देश में क्रिकेट की शीर्ष संस्था, बीसीसीआई 3 मार्च से 26 मार्च तक पांच टीमों के साथ महिला टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि महिला आईपीएल के लिए फ्रैंचाइजी का निर्णय 12 जनवरी को मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगाए जाने के बाद किया जाएगा। निविदा की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2022 है।

मुंबई में क्रिकेट के विशेषज्ञ अयाज मेनन का कहना है, ‘महिलाओं के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 से इसकी अहमियत के संकेत मिलते हैं कि क्रिकेट प्रशंसकों की महिलाओं के टी20 टूर्नामेंट में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा, ‘नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबर्न स्टेडियम के आयोजन स्थलों पर समर्थकों की अच्छी भीड़ देखी गई है। खेल प्रसारक इस तरह के टूर्नामेंटों में लोगों की दिलचस्पी पर नजर रखेंगे। इससे आईपीएल के महिला संस्करण के मीडिया अधिकार के लिए लगने वाली होड़ भी निर्धारित होगी।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे महिला टी20 सीरीज का समापन मंगलवार को होगा। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अब तक भारत के मुकाबले 3-1 की बढ़त ली है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त एक गैर लाभकारी संस्था इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की निदेशक शांता रंगास्वामी ने कहा, ‘भारत में महिला क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि भारत में महिला आईपीएल की शुरुआत होगी। यह उन प्रसारकों के हित में काम करेगा जो इसमें निवेश करना चाहते हैं।’

First Published : December 18, 2022 | 10:40 PM IST