नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) सत्र- II का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड, हॉल टिकट, सिटी इंटिमेशन स्लिप आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक JEE Main सत्र- II की परीक्षाएं 06, 08, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएंगी। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि 13 और 15 अप्रैल को रिजर्व डेट के तौर पर रखा गया है। JEE Main 2023 सत्र II के लिए एडमिट कार्ड मार्च के चौथे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
ध्यान दें : एडमिट कार्ड जारी करने से पहले NTA सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करता है। उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को सिटी इंटिमिडेशन स्लिप में ढूंढ सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
कई वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल JEE Main सत्र- II के एडमिट कार्ड 2023 को लेकर फेक न्यूज फैला रहे हैं। NTA ने फेक न्यूज के खिलाफ कल (29 मार्च, 2023) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पब्लिक नोटिस जारी किया।
इस पब्लिक नोटिस में NTA ने कहा, ‘हमारे संज्ञान में लाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जो सिटी इंटिमेशन स्लिप और JEE Main सत्र- II के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पर ‘अंदरूनी’ जानकारी होने का दावा करते हैं।
NTA इस तरह के तमाम दावों नकली और भ्रामक मानता है और खारिज करता है। छात्रों और उनके माता-पिता से आग्रह किया जाता है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले यूट्यूब चैनलों के बहकावे में न आएं।
NTA ने यह भी साफ किया कि JEE Main सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड 2023 की घोषणा केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी।
यदि किसी उम्मीदवार को अधिक स्पष्टीकरण की आवश्यकता है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।