facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ पेश, ‘देखो अपना देश’

MakeMyTrip और पर्यटन मंत्रालय ने देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज़्यादा गंतव्यों के लिए 'ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया' पेश किया है।

Last Updated- August 14, 2023 | 10:32 AM IST
Independence Day

भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) और पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज़्यादा गंतव्यों के लिए ‘Travelers Map of India’ पेश किया है।

‘देखो अपना देश’ मिशन के तहत बनाया गया मैप

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेकमाईट्रिप द्वारा विकसित ‘ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया’ माइक्रोसाइट यात्रियों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने देश में मौजूद बेहतरीन पर्यटन स्थलों की खोज करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है। इस माइक्रोसाइट को भारत सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रम ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप तैयार किया गया है।

Also read: Independence day 2023: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान

जी किशन रेड्डी ने मेकमाईट्रिप की पहल का स्वागत किया

केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘हम भारत के विविध गंतव्यों को प्रस्तुत करने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेकमाईट्रिप की पहल का स्वागत करते हैं। हम अपने देश को दुनिया भर में लोकप्रिय करने के अपने सामूहिक सपने को साकार करने के लिए ऐसी अन्य पहलों को भी स्वागत करते हैं।’

‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ करीब हर भारतीय यात्री की पंसद

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, ‘यह ‘Travelers Map of India’ करीब हर भारतीय यात्री की पंसद को दर्शाता है।’ राजेश ने कहा, ‘हमने हमेशा भारत के पर्यटन-स्थलों की विविधता का समर्थन किया है और हम इस खोज के दायरे को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रत्येक भारतीय को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और भौगोलिक वंडर्स की धरोहर का सशक्त प्रवक्ता बनने के लिए इससे बेहतर और क्या तरीका हो सकता है।’

Also read: Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का किया आग्रह

उन्होंने पयर्टन मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘हम अपनी इस पहल का समर्थन करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के आभारी हैं। यह भारत को दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के मिशन में हमारे भरोसे की तसदीक करता है।’

First Published - August 14, 2023 | 10:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट