facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

भारत में कोविड मामले 2,500 के पार, 6 की मौत

केरल में कोविड सबसे तेजी से फैल रहा है, जहां 300 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई।

Last Updated- December 21, 2023 | 11:25 PM IST
Serum Institute of India to apply for license of JN.1 Covid variant vaccine

सर्दी का मौसम शुरू होते ही देश में कोविड महामारी दोबारा सिर उठा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को देश में 358 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है। इसे देखते हुए राज्यों ने निगरानी और जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों से एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा था।

केरल में कोविड सबसे तेजी से फैल रहा है, जहां 300 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई। गुरुवार तक केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 2,341 पहुंच गई। यह देश के कुल मामलों का 87 फीसदी है। केरल सरकार या वहां के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवार आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं।

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं पीडि़तों को समय पर उपयुक्त इलाज मुहैया कराने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की निगरानी को कैबिनेट की उपसमिति बनाने की घोषणा की गई है।

यह समिति विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी। कर्नाटक में इस समय 92 सक्रिय मामले हैं और यह देश में सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला दूसरा राज्य है। यहां गुरुवार को 13 नए केस आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से दो लोगों की मौत भी हुई है।

पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में कुल सक्रिय 92 मामलों में से 80 अकेले बेंगलुरु शहरी जिले में दर्ज किए गए। इनमें 72 लोगों को घर पर ही अलग रखा गया है और 20 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जिनमें सात आईसीयू में हैं।

उन्होंने बताया कि इन सात लोगों को कोविड के अलावा अन्य बीमारियां भी हैं। सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रति दिन 5000 कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया है। इनमें 1,500 रेपिड एंटीजन और 3,500 आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे।

यह फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है। केंद्र ने कहा है कि केरल में कोविड के सब-वेरिएंट जेन.1 का मामला मिलने के बाद राज्य कोविड जांच और निगरानी जैसे एहतियाती उपाय बढ़ाएं।

देश के 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड का एक भी सक्रिय केस नहीं है। मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और राजस्थान में एक-एक सक्रिय मामला मिला है।

एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य करने के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है।

First Published - December 21, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट