facebookmetapixel
28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

भारत में कोविड मामले 2,500 के पार, 6 की मौत

केरल में कोविड सबसे तेजी से फैल रहा है, जहां 300 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई।

Last Updated- December 21, 2023 | 11:25 PM IST
Serum Institute of India to apply for license of JN.1 Covid variant vaccine

सर्दी का मौसम शुरू होते ही देश में कोविड महामारी दोबारा सिर उठा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को देश में 358 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है। इसे देखते हुए राज्यों ने निगरानी और जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों से एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा था।

केरल में कोविड सबसे तेजी से फैल रहा है, जहां 300 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई। गुरुवार तक केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 2,341 पहुंच गई। यह देश के कुल मामलों का 87 फीसदी है। केरल सरकार या वहां के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवार आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं।

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं पीडि़तों को समय पर उपयुक्त इलाज मुहैया कराने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की निगरानी को कैबिनेट की उपसमिति बनाने की घोषणा की गई है।

यह समिति विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी। कर्नाटक में इस समय 92 सक्रिय मामले हैं और यह देश में सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला दूसरा राज्य है। यहां गुरुवार को 13 नए केस आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से दो लोगों की मौत भी हुई है।

पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में कुल सक्रिय 92 मामलों में से 80 अकेले बेंगलुरु शहरी जिले में दर्ज किए गए। इनमें 72 लोगों को घर पर ही अलग रखा गया है और 20 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जिनमें सात आईसीयू में हैं।

उन्होंने बताया कि इन सात लोगों को कोविड के अलावा अन्य बीमारियां भी हैं। सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रति दिन 5000 कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया है। इनमें 1,500 रेपिड एंटीजन और 3,500 आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे।

यह फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है। केंद्र ने कहा है कि केरल में कोविड के सब-वेरिएंट जेन.1 का मामला मिलने के बाद राज्य कोविड जांच और निगरानी जैसे एहतियाती उपाय बढ़ाएं।

देश के 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड का एक भी सक्रिय केस नहीं है। मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और राजस्थान में एक-एक सक्रिय मामला मिला है।

एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य करने के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है।

First Published - December 21, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट