The Kerala Story: मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म अब टैक्स फ्री नहीं रह गई है। दो दिन के लिए टैक्स फ्री करने के बाद सरकार ने इससे संबंधित आदेश को वापस ले लिया है। गुरुवार से इस फिल्म के टिकट पहले की तरह टैक्स के साथ बेचे जाएंगे।
सरकार ने गत 6 मई को फिल्म को टैक्स फ्री किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘वयस्कों के लिए’ श्रेणी की है इसलिए इसे टैक्स फ्री नहीं किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख के के मिश्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘द केरला स्टोरी एक वयस्क श्रेणी की फिल्म है जिसे नियमत: टैक्स फ्री नहीं किया जा सकता है।
राज्य सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने और ऊपर से फटकार लगने के बाद टैक्स फ्री का दर्जा वापस लेने का आदेश निकाला लेकिन उस आदेश की पुष्टि करने वाला कोई नहीं है। यह सब देखकर लगता है कि मानो मध्य प्रदेश में सरकार की कोई जवाबदेही ही नहीं है।’
इस विषय पर सरकार या वाणिज्य कर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया है। हालांकि मध्य प्रदेश सिनेमाघर एसोसिएशन ने भी आदेश को वापस लिए जाने की पुष्टि की है। एसोसएशन ने कहा कि वयस्क फिल्म होने के कारण इसका टैक्स फ्री दर्जा वापस ले लिया गया है।