प्रख्यात मलयालम निर्देशक और पटकथा लेखक सिद्दीकी (Siddique) का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे सिद्दीकी (63) को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था।
उनका यहां एक महीने से अधिक समय से अमृता अस्पताल में इलाज चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि उनका निधन आज (मंगलवार) रात नौ बजकर 13 मिनट पर हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, कई सुपरहिट मलयालम फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्म निर्माता की हालत गंभीर थी और वह ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) पर थे। जब किसी व्यक्ति के फेफड़े और हृदय पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रहे होते हैं तब उसे ईसीएमओ पर रखा जाता है।
सिद्दीकी ने अपने दोस्त लाल के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘थेनकासीपत्तानम’, ‘तोम्मानुम मक्कलुम’ और ‘सॉल्ट एंड पेपर’ शामिल हैं। लाल ने इन हिट फिल्मों में बतौर अभिनेता प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थी और फिल्म निर्माता की यह जोड़ी ‘सिद्दीकी-लाल’ के नाम से मशहूर थी।