मनोरंजन

‘Fukre 3’ में नजर नहीं आएंगे अली फजल, बताई यह वजह

Published by
भाषा
Last Updated- January 27, 2023 | 6:37 PM IST

अभिनेता अली फजल ने शुक्रवार को कहा कि अमेजन की हिट वेबसीरीज “मिर्जापुर” से जुड़ी प्रतिबद्धताओं के कारण वह “फुकरे 3” में नजर नहीं आएंगे।

फुकरे श्रृंखला की फिल्म में जफर के किरदार में लोगों ने फजल को काफी पसंद किया था। इस शृंखला की पहली फिल्म ‘फुकरे’ 2013 में आई थी जबकि इसका सीक्वल “फुकरे रिटर्न्स” 2017 में आया था।

“फुकरे 3” में पुलकित सम्राट ‘हनी’, वरुण शर्मा ‘चूचा’ और मंजोत सिंह ‘लाली’ की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज 7 सितंबर को निर्धारित है।

फजल (36) ने एक बयान में अपने प्रशंसकों से तीसरे खंड में ‘जफर’ के तौर पर वापसी नहीं करने के लिये माफी मांगी है। अभिनेता ने कहा, “सॉरी साथियों, इस बारी नहीं। जफर को कभी-कभी गुड्डू भइया बनना पड़ता है और दो यूनिवर्सेज ओवरलैप (शूटिंग की तारीखों में टकराव) हो जाते हैं कभी कभी।”

प्राइम वीडियो के शो ‘मिर्जापुर’ में फजल ने गुड्डू पंडित का किरदार निभाया है। इस शो के इस साल अपने तीसरे सीजन के साथ आने की उम्मीद है।

First Published : January 27, 2023 | 6:37 PM IST