मनोरंजन

71st National Film Awards: “12th Fail” सर्वश्रेष्ठ फिल्म, शाहरुख- विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी रहे विजेता

"द केरल स्टोरी" के सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 01, 2025 | 9:43 PM IST

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को की गई। इस साल का सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म “12th Fail” को मिला। बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें शाहरुख खान को “जवान” और विक्रांत मैसी को “12th Fail” के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, रानी मुखर्जी को उनकी बेहतरीन भूमिका के लिए “Mrs. Chatterjee vs Norway” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा फिल्म समीक्षक एवं जूरी अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने की। 

अन्य प्रमुख विजेताओं में “द केरल स्टोरी” के सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर विजयाराघवन (“पूकालम”) और मुथुपेट्टई सोमू (“पार्किंग”) को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार में उर्वशी (“उल्लझुक्कु”) और जांकी बोडिवाला (“वाश”) ने बाजी मारी। 

मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान “कटहल” को दिया गया। क्षेत्रीय भाषाओं में भी कई फिल्में अपनी-अपनी श्रेणियों में विजेता रहीं, जिनमें “उल्लझुक्कु” (मलयालम), “पार्किंग” (तमिल), और “भगवन्त केसरी” (तेलुगु) शामिल हैं। मेघना गुलज़ार की “सैम बहादुर” को राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार और वेशभूषा तथा मेकअप के लिए भी सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कार समारोह के लिए वे फिल्में पात्र थीं जिन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच प्रमाणित किया था। 2023 भारतीय सिनेमा के लिए सफल वर्ष रहा, जिसमें “पठान”, “एनिमल”, “12th Fail”, “ओएमजी 2”, “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”, “द केरल स्टोरी”, “आदिपुरुष” जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु सिनेमा में “सीता रामम”, “मंथ ऑफ मधु”, “बलगाम”, “दसरा” और तमिल सिनेमा में “जेलर”, “लियो” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में रहीं। मलयालम फिल्मों में भी “नानपकल नेराथु मयक्कम”, “2018 एवरीवन इज अ हीरो”, “इरत्ता”, “कत्थाल – द कोर”, “अदृश्य जालकंगल” जैसी फिल्में रिलीज हुईं।

First Published : August 1, 2025 | 8:23 PM IST