शिक्षा

UP Board Results 2023: कब घोषित होंगे 10वीं, 12वीं के नतीजे? चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 10, 2023 | 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीजिएट) के रिजल्ट रिलीज कर सकता है। जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए थे, वह UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें । ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम एक ही दिन घोषित कर सकता है।

हालांकि, इसको लेकर यूपी बोर्ड ने अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं निकाला है। बीते वर्षों के रिजल्ट पैटर्न को देखें तो बोर्ड इवेलुएशन प्रोसेस के पूरे होने के बाद ही रिजल्ट को 3 सप्ताह के भीतर घोषित कर देता है । इसके अलावा, बोर्ड एग्जाम रिज्लट से जुड़ी जानकारियां भी अपनी आधिकारिक साइट – upmsp.edu.in पर जारी करता है ।

बता दें कि जैसे ही यूपी बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की रिज्लट की लिंक एक्टिव हो जाएगी ।
10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखते वक्त छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा । यूपी बोर्ड के पोर्टल पर लिंक एक्टिव होते ही छात्रों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा । इसके बाद ही परिणाम स्क्रीन पर दखुल जाएंगे।

UP Board 10th, 12th Result 2023: ऐसे चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर आपको ‘बोर्ड रिजल्ट’ — 10वीं परिणाम 2023′ या ‘यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023’ लिंक दिखाई देगी।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
स्टेप 5: डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6: छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट जरूर डाउनलोड कर लें

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच हुईं थीं। रिपोर्ट अनुसार, इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था ।

पास होने के लिए कितने नंबर लाना है जरूरी

स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। जिन छात्रों के इससे कम नंबर आएंगे वह फेल माने जाएंगे । साथ ही उन सभी छात्रों को कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए फिर से पास होने का मौका मिलेगा।

First Published : April 10, 2023 | 4:55 PM IST